Rajasthan SI Physical Test Details in Hindi : पूरी जानकारी विस्तार से देखें

Rajasthan SI Physical Test Details in Hindi – इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है अगर आपका भी सपना है राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना तो आपको राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर फिजिकल टेस्ट के बारे में संपूर्ण जानकारी होना चाहिए इसलिए इस पोस्ट में आपको राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है।

Rajasthan SI Physical Test Details in Hindi

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा

अगर आपका भी सपना है राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनने का तो आपको राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर चयन प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती में सबसे पहले आपकी लिखित परीक्षा होती है लिखित परीक्षा में भाग लेने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है सबसे पहले आपको राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के सिलेबस को अच्छे से पढ़ना है और देखना है कौन-कौन से टॉपिक से प्रश्न आने वाले हैं उसी के आधार पर तैयारी करनी है ताकि आप आसानी से राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर एग्जाम में सफल हो पाए।

Rajasthan SI Physical Test Details in Hindi

उम्मीदवार ध्यान दे राजस्थान सब इंस्पेक्टर के पिछली साल के हुए पेपर का भी आपको अच्छे से अध्ययन करना है और देखना है कि किस टॉपिक से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं उसी के आधार पर आप अपनी तैयारी और अच्छी कर सकते हैं और उन पेपर को आपको हल भी करना है ताकि आपको पता चल पाए कि आप किस टॉपिक में अभी गलती कर पा रहे हैं उस टॉपिक को दोबारा अच्छे से तैयार करें।

Rajasthan Police SI Syllabus 2023 in Hindi PDF राजस्थान s.i. सिलेबस 2023 हिंदी में

अगर आपने राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर का सिलेबस को अच्छे से अध्ययन कर लिया है तो आप अब राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के मॉडल टेस्ट पेपर जरूर हल करें ताकि आपको पता चल पाए कि आप क्या गलती कर पा रहे हैं और वह गलती आप एग्जाम में ना करें उस गलती में अभी आपको सुधार करना है जिस भी टॉपिक से आपके बार-बार प्रश्न गलत हो रहे हैं उस टॉपिक को दोबारा अच्छे से तैयार करना है इस तरह से अगर आप राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा की तैयारी करोगे तो आप आसानी से राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा को पास कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान दें अगर आप राजस्थान सब इंस्पेक्टर की तैयारी कर रहे हैं तो आपको ध्यान होगा सबसे ज्यादा विद्यार्थी राजस्थान सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा में ही फेल हो जाते हैं इसलिए आपको सबसे पहले अच्छे से लिखित परीक्षा की तैयारी करनी है और इस पोस्ट में आपको जो जानकारी दी गई है।

लिखित परीक्षा की तैयारी के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना है उन बातों को भी आपको अच्छे से अपने दिमाग के अंदर रखना है कि किस तरह आप तैयारी करें कि आप आसानी से राजस्थान सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा को पास कर पाए वैसे तो इस एग्जाम में बहुत सारे विद्यार्थी भाग लेते हैं लेकिन जो विद्यार्थी सही रणनीति के साथ तैयारी करते हैं उन्हीं का सिलेक्शन हो पता है।

फिजिकल टेस्ट

Rajasthan SI Physical Test Details in Hindi राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है फिजिकल टेस्ट भी काफी महत्वपूर्ण है इसकी भी आपको अच्छे से तैयारी करनी है शारीरिक दक्षता परीक्षा का कुल 100 अंक की होता है जो उम्मीदवार इसमें 50% अंक प्राप्त करेंगे वे चयन प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे।

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर शारीरिक दक्षता परीक्षा पुरुष उम्मीदवारों के लिए –

                कार्य                  समय                     अंक
 

100 मीटर दौड़

14 सेकंड40
15 सेकंड25
16 सेकंड15
16 सेकंड से आगे0
 

लंबी कूद

15 फीट30
14 फीट20
13 फीट10
13 फीट से नीचे0
 

चीनिंग अप

7 भारीपन30
6 भारीपन20
5 भारीपन10
5 भारी से नीचे0

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर शारीरिक दक्षता परीक्षा महिला उम्मीदवारों के लिए –

                  कार्य                  समय                    अंक
 

100 मीटर दौड़

17 सेकंड40
18 सेकंड25
19 सेकंड15
19 सेकंड से नीचे0
 

लंबी कूद

10 फीट30
9 फीट20
8 फीट10
8 फीट से नीचे0
 

शॉट लगाना

16 फीट30
15 फीट20
14 फीट10
14 फीट से नीचे0

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपको Rajasthan SI Physical Test Details in Hindi or राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के फिजिकल और चयन प्रक्रिया के बारे में काफी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई है अगर आपको भी राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है आशा करते हैं इस पोस्ट में राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर से संबंधित दी गई जानकारी आपको काफी अच्छी लगी होगी अगर फिर भी आपका कोई डाउट है तो कमेंट जरुर करें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *