रीट भर्ती परीक्षा को लेकर बहुत ही बड़ी खबर निकल के आ रही है कर्मचारी चयन बोर्ड में 25 से लेकर 1 मार्च तक भर्ती परीक्षा का आयोजन करवाया जाना था लेकिन अब इसमें बड़ी समस्या नजर आ रही है यदि सरकार ने इस पर कोई एक्शन नहीं लिया तो रीट भर्ती परीक्षा आगे खिसक सकती है। रीट भर्ती परीक्षा की बहुत ही बड़ी खबर की पूरी जानकारी नीचे देखें।
दरअसल यहां पर रीट भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों के हित में हाई कोर्ट द्वारा अलग-अलग आदेश समय-समय पर जारी किए जा रहे हैं पहले बीएसटीसी b.ed सेकंड ईयर वाले विद्यार्थियों को आवेदन का मौका दिया गया और आज उच्च न्यायालय के द्वारा एक और बड़ा आदेश जारी किया गया है। और अगर यहां पर कर्मचारी चयन बोर्ड इसके ऊपर एक और नया नोटिस जारी करके फिर से ऑनलाइन फॉर्म भरवा जाता है। तो आपकी रीट भर्ती परीक्षा आगे जा सकती है और फिलहाल ऐसा होने की उम्मीद काफी ज्यादा है।
REET Exam latest news today – आपको बता दें कि पात्रता परीक्षा 2017 में पात्र अभ्यर्थी हाईकोर्ट पहुंचे थे। उन्होंने हाईकोर्ट को बताया कि 2017 में पात्र अभ्यर्थियों को रेट मुख्य परीक्षा 2023 में बैठने का अवसर प्रदान किया जाना चाहिए। तो उच्च न्यायालय ने 2017 वाले पात्र विद्यार्थियों को राहत देते हुए रेट मुख्य परीक्षा 2022 23 में शामिल होने का आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दें कि याचिकाकर्ताओं की तरफ से रघुनंदन शर्मा ने पैरवी की और कुलदीप बेनीवाल की तरफ से याचिका लगाई गई थी। जिसमें उनको बड़ी राहत मिली है लेकिन इससे रीट भर्ती परीक्षा 2023 के समय पर एक बार फिर से संकट आ गया है।
REET Exam latest news today – Check Here
अगर सरकार ने इस निर्णय को डबल बेंच में चुनौती नहीं दी तो कर्मचारी चयन बोर्ड के द्वारा दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी और आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट होगा। और अगर ऐसा होता है तो संभव है कि रीट भर्ती परीक्षा 2023 की परीक्षा तिथियों में एक बार फिर से बदलाव हो जाए। अब अगर सरकार ने इस निर्णय को डबल बेंच में चुनौती नहीं दी तो कर्मचारी चयन बोर्ड फिर से फोरम शुरू करेगा जिसमें जितना भी समय दिया जाएगा फॉर्म भरने के लिए उतना ही रीट भर्ती परीक्षा 2023 आगे खिसक सकती है।
तो क्या यहां पर कर्मचारी चयन बोर्ड फिर से फॉर्म शुरू करेगा और इससे जुड़ा आगे जो भी अपडेट आएगा यहां आपको सबसे पहले खबर दी जाएगी इसलिए आप यहां विजिट करते रहें और लेटेस्ट न्यूज़ के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम चैनल को जॉइन कर ले।
जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप – Click Here
जॉइन टेलीग्राम – Click Here
Very big news is coming out about the REET recruitment exam, the recruitment exam was to be conducted in the Staff Selection Board from 25 to 1 March, but now there is a big problem in it if the government does not take any action on it. REET recruitment exam may get pushed further. Check below the complete details of the very big news of REET recruitment exam.
In fact, different orders are being issued by the High Court from time to time in the interest of the candidates to appear in the REET Recruitment Examination 2023. First BSTC b.ed second year students were given the opportunity to apply and today higher Another big order has been issued by the court and if here the Staff Selection Board is again filling the online form by issuing another new notice on it. So your REET recruitment exam can go ahead and the chances of that happening are very high at the moment.
Other Posts :- Rajasthan Police Constable New Vacancy 2023 – Online Form Update
Pingback: Reet Exam Shedule 2023 : मुख्य परीक्षा के शेड्यूल में हुआ यह बड़ा बदलाव - बड़ी खबर देखें REET EXAM UPDATE