RPF New Vacancy की अंतिम बार भर्ती 2018 में निकली थी जिसमें लगभग 9000 पदों के ऊपर भर्ती करवाई गई थी। लेकिन उसके बाद लंबे समय से लाखों युवा आरपीएफ की नई भर्ती का इंतजार कर रहे हैं।अगर आप भी RPF कॉन्स्टेबल और SI की नई भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ा अपडेट है। आरपीएफ नई भर्ती कितने पदों पर आएगी और ऑनलाइन फॉर्म कब शुरू होंगे, पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं ।
RPF Constable New Recruitment 2023:-
रेलवे सुरक्षा बलों में आरपीएफ में लगभग 20000 पदों की नई भर्ती होगी। जिसमें 50% पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए है। ऐसे में रेलवे में RPF की वैकेंसी के लिए लाखों युवा इंतजार कर रहे हैं। आरपीएफ की भर्ती के लिए रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे द्वारा जनवरी में आरपीएफ के लगभग 20000 से अधिक पदों पर भर्ती करवाई जाएगी। इसलिए सभी विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखें।
रेल मंत्री ने कहा है कि आरपीएफ को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे रेलवे की संपत्ति की सुरक्षा सही से की जा सके। और रेलवे दो हफ्तों में 1.45 लाख भर्तियां करने वाला है ।
आरपीएफ क्या है ? –
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) रेल यात्रियों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित एक विशेष सुरक्षा बल है। जब इसे आखिरी बार 2018 में भर्ती किया गया था, तो अनुमान है कि आरपीएफ में लगभग 65,000 कर्मचारी होंगे। इसकी स्थापना 1957 में हुई थी और यह भारतीय राष्ट्रीय अर्धसैनिक बल का हिस्सा है। इस ग्रुप में शामिल होने वालों को खुद पर गर्व होगा, क्योंकि वे खतरनाक परिस्थितियों में भारतीय रेलवे की रक्षा करेंगे। आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) एक बड़ा संगठन है जो रेल यात्रियों को व्यापक सुरक्षा प्रदान करता है।
RPF New Vacancy 2023 – Online Form Date :-
आरपीएफ नई भर्ती के लिए अभी आरपीएफ ने ऑफिशल नोटिफिकेशन नहीं जारी किया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और रेलवे अधिकारी के बयान के अनुसार आरपीएफ में नई भर्ती बहुत जल्द आने वाली है। और इस बार यह भर्ती बहुत बड़ी होगी क्योंकि पिछले 4 सालों से आरपीएफ में कोई भर्ती नहीं आई है। अब आरपीएफ नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जुलाई 2023 में जारी हो सकता है। जिसमें पदों की संख्या लगभग 20000 हो सकती है। आपको बता दें कि आरपीएफ में नई भर्ती आना लगभग तय हो चुका है। और इस भर्ती की प्रक्रिया 1 वर्ष में पूर्ण हो जाएगी।
RPF Constable New Vacancy 2023 Full Details :-
परीक्षा का मॉड – Online Exam(CBT)
कौन आवेदन कर सकता है – All India (Male and Female)
नौकरी का स्थान और परीक्षा केंद्र – in All over India
Salary – रु Rs.21,700 /– से 69,100 /– प्रति माह
Age Limit – आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए
Educational qualification – उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 वीं पास या समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए।
RPF New Vacancy – Selection Process :-
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT),
- शारीरिक मानक परीक्षण (PST),
- शारीरिक योग्यता परीक्षा (PET),
- दस्तावेज़ का सत्यापन,
Pingback: Rajasthan Police New Vacancy 2023 - Online Form Date बड़ी खबर - AB Result
Pingback: Delhi Police Constable Syllabus in Hindi - दिल्ली पुलिस कांस्टेबल नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न 2023
Pingback: Delhi Police Constable New Vacancy 2023 - Official Notice 6800 पदों पर होगी नई भर्ती
Pingback: CRPF HCM and ASI Recruitment 2023 - Notification Out | Online Form Date
Pingback: CRPF HCM Last Year Cut off Marks - New Recruitment 2023 Expected Cut off
Pingback: Rajasthan CET Admit Card Download Link - Official जारी हुआ | ऐसे Download करें
Pingback: Rajasthan High Court LDC Exam Date 2023 - Official राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी एग्जाम डेट 2023 पूरी जानकारी देखें
Pingback: Rajasthan CET Result 2023 - Official Answer Key and Cut off || राजस्थान CET रिजल्ट कब आएगा देखें
Pingback: RPF New Vacancy 2023 : 18000 Constable Form Start आरपीएफ नई भर्ती 2023