Rajasthan CET 12th level Admit Card | ऐसे Check करें अपना एडमिट कार्ड – इंतजार हुआ खत्म

राजस्थान सीईटी 12वीं तक की परीक्षा के लिए बहुत ही बड़ी खबर निकल के आ रही है कर्मचारी चयन बोर्ड की तरफ से लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड नीचे दिए गए लिंक से चेक कर सकते हैं।

Rajasthan CET 12th level Exam Schedule – Notice

कर्मचारी चयन बोर्ड ने सीईटी 12 वीं स्तर की परीक्षा के लिए फुल एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है। तो यह एग्जाम 4 फरवरी से शुरू होगा और 11 फरवरी को लास्ट पेपर होने वाला है परीक्षा कुल 6 पारियों में आयोजित करवाई जाएगी प्रतिदिन दोबारा होगी। 4 फरवरी 5 फरवरी और 11 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।
परीक्षा का समय में सुबह की पारी का समय 9:00 से 12:00 बजे तक होने वाला है। और दोपहर की पारी का समय 2:30 से 5:30 बजे तक होने वाला है।

Shift
Exam Date
Exam Time
1st Shift04-02-2023प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
2nd Shift04-02-2023अपरान्ह 02:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक
3rd Shift05-02-2023प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
4th Shift05-02-2023अपरान्ह 02:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक
5th Shift11-02-2023प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
6th Shift11-02-2023अपरान्ह 02:30 बजे से सांय 05:30 बजे तक

एडमिट कार्ड कैसे check करें इसकी बात की जाए तो नीचे दिए गए लिंक के ऊपर क्लिक करके आप उसमें साइन इन कर लीजिए। और गेट एडमिट कार्ड के ऊपर जब क्लिक करेंगे तो आप अपना एडमिट कार्ड देख सकते हैं।

तो बहुत ही बड़ी खबर सभी विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म हो गया है। एडमिट कार्ड check करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

Rajasthan CET 12th level Admit Cardnew gif Image



rajasthan cet 12th level admit card kaise download karen

 

Rajasthan CET Admit Card new gif Image

Rajasthan CET 12th level Admit Card – Very big news is coming out for the Rajasthan CET 12th examination, the admit card for the written examination has been issued by the Staff Selection Board, students can check their admit card from the link given below. Can check. Rajasthan CET 12th level Admit Card Download

Rajasthan CET 12th level Exam Sechedule
The Student Staff Selection Board has also released the full exam schedule for CET 12th level exam, so this exam will start from 4th February and the last paper is going to be held on 11th February. This exam will be conducted on February 5 and February 11.
The timing of the exam is morning shift is going to be from 9:00 to 12:00 noon and afternoon shift is going to be from 2:30 to 5:30 pm. Rajasthan CET 12th level Admit Card Download

rajasthan cet 12th level admit card download

Rajasthan CET 12th Level के लिए कोनसी भर्ती आयोजित की गई है? :-

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी किए गए 12th स्तर के राजस्थान सम्मान पत्रता परीक्षा नोटिफिकेशन के अनुसार बताया गया है कि कुल 7 भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं जैसे कि –
  • कनिष्ठ सहायक
  • फोरेस्टर
  • हॉस्टल अधीक्षक
  • सचिवालय में क्लर्क ग्रेड द्वितीय
  • आरपीएससी में क्लर्क ग्रेड द्वितीय
  • कांस्टेबल
  • एक्साइज में जमादार ग्रेड द्वितीय

Rajasthan CET 12th Level Syllabus in hindi :-

समान पत्रता परीक्षा का आयोजन फरवरी 2023 में किया जाएगा। इस परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा प्रत्येक प्रश्न दो नंबर का होगा अतः परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। परीक्षा का समय 3 घंटे रखा जाएगा। परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। सभी बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे।

समान पात्रता परीक्षा 12th लेवल के लिए सिलेबस नीचे दिए गए पाठ्यक्रम में से लिया गया है।

  • राजस्थान की इतिहास कला संस्कृति , सांस्कृतिक ,साहित्यिक परंपरा, और विरासत
  • भारत और राजस्थान का भूगोल
  • दैनिक विज्ञान
  • राजस्थान विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेजी
  • कंप्यूटर ज्ञान
  • समसामयिक घटनाएं

3 thoughts on “Rajasthan CET 12th level Admit Card | ऐसे Check करें अपना एडमिट कार्ड – इंतजार हुआ खत्म”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *