Join Telegram GroupJoin Now

राजस्थान पुलिस 15 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट – Rajasthan Police 15 Guna List kab aayegi

Rajasthan Police 15 Guna List – राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के 3578 पदों पर भर्ती निकाली गई है यह भर्ती पहली बार राजस्थान में CET के आधार पर करवाई जाएगी CET में 40% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने आवेदन किया है इस भर्ती में कुल 272000 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है अब इन अभ्यर्थियों का सबसे पहले फिजिकल होना था इसके लिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय द्वारा फिजिकल की तिथियां घोषित की जा चुकी थी 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इनका फिजिकल होना था लेकिन  आचार संहिता लगने के कारण अब राजस्थान पुलिस ने नया नोटिस जारी करके फिजिकल को राजस्थान के चुनाव के बाद करने का निर्णय लिया है।

इसलिए अब सभी विद्यार्थियों के सामने सबसे बड़ी समस्या यही है कि क्या उनका फिजिकल में नंबर आएगा या नहीं फिजिकल के लिए क्या cut-off रहने वाली है सभी विद्यार्थियों की मांग है कि राजस्थान पुलिस फिजिकल के लिए 15 गुना विद्यार्थियों को बुलाने वाली थी तो वह 15 गुना की लिस्ट अभी जारी कर दे ताकि जिनका नंबर नहीं आता वह बाकी की भर्तियों की तैयारी में लग जाएं उनके आगे का समय खराब ना हो।

राजस्थान पुलिस 15 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट (Rajasthan Police 15 Guna List kab aayegi)

Rajasthan Police Physical Selected Candidates Lists

GTP AjmerClick Here
Police TelecommunicationClick Here
BikanerClick Here
DholpurClick Here
AlwarClick Here
CID IB NTSPClick Here
BarmerClick Here
DausaClick Here
Commissionerate JaipurClick Here
BaranClick Here
ChittorgarhClick Here
BhiwadiClick Here
AjmerClick Here
Commissionerate JodhpurClick Here
BharatpurClick Here
BanswaraClick Here
BundiClick Here
Sirohi NTSPClick Here
Kota CityClick Here
NagaurClick Here
TonkClick Here
Udaipur NTSPClick Here
SikarClick Here
BarmerClick Here
KarauliClick Here
JaloreClick Here
JaisalmerClick Here
Jaipur RuralClick Here
HanumangarhClick Here
ShriGanganagarClick Here
JhunjhunuClick Here
Rajsamand NTSPClick Here
JhalawarClick Here
Kota RuralClick Here
Pali NTSPClick Here

Note- जैसे ही किसी भी जिले की सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी आप सबसे पहले यहां ऊपर से उसे डाउनलोड कर पाएंगे।

सभी विद्यार्थियों की यही मांग है कि राजस्थान पुलिस 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दे ताकि जिनका नंबर लिस्ट में नहीं है वह आगे और किसी भर्ती की तैयारी में लग जाए उनका समय खराब ना हो क्योंकि अभी चुनाव में समय बाकी है तो राजस्थान पुलिस आसानी से 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर सकती है इसको लेकर युवाओं में काफी आक्रोश भी देखने को मिल रहा है और युवा सोशल मीडिया पर भी अपनी बात उठा रहे हैं और आपको सोशल मीडिया पर अपनी बात जरूर उठानी चाहिए आप ट्विटर के जरिए राजस्थान पुलिस मुख्यालय तक यह बात जरुर पहुंचा सकते हैं।

राजस्थान पुलिस 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट अभी जल्द से जल्द जारी कर दे ताकि जो अभ्यर्थी इस लिस्ट में शामिल होते हैं वही अभ्यर्थी आगे राजस्थान पुलिस फिजिकल की तैयारी जारी रखें बाकी अभ्यर्थी है वह आगे किसी दूसरी भर्ती की तैयारी में जूट जाए उनका समय खराब ना हो क्योंकि अभी चुनाव प्रक्रिया में समय लगेगा अगर चुनाव से पहले राजस्थान पुलिस 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी नहीं करती है

तो फिर सभी अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस फिजिकल की तैयारी में लगे रहेंगे इसलिए उनका काफी समय खराब होने वाला है और आप सभी से भी निवेदन है कि आप सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात को राजस्थान पुलिस तक जरूर पहुंचा सकते हैं सभी विद्यार्थी एकजुट होकर एक साथ ट्विटर पर राजस्थान पुलिस 15 गुना अभ्यर्थी लिस्ट नाम से जरूर ट्रेंड कर सकते हैं।

राजस्थान पुलिस फिजिकल

राजस्थान पुलिस फिजिकल की तैयारी करने वाले सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप फिजिकल की तैयारी लगातार करते रहे क्योंकि आपके पास अब समय है जब भी फिजिकल होंगे आप आसानी से पास हो सकते हैं और जिन अभ्यर्थियों के ज्यादा ही कम नंबर हैं वह फिजिकल की तैयारी भी करते रहे उसके साथ वह किसी दूसरी भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी भी जारी रखें क्योंकि पता नहीं क्या पता आपका राजस्थान पुलिस में 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट में आपका नाम आए या नहीं आए इसलिए आप फिजिकल के साथ-साथ किसी आगे आने वाली दूसरी भर्ती की लिखित परीक्षा की तैयारी साथ ही जारी रखें ताकि आगे आपका समय खराब ना हो।

राजस्थान पुलिस 15 गुणा अभ्यर्थियों की लिस्ट - Rajasthan Police 15 Guna List new

Rajasthan Police Physical Test Details – Check Here

निष्कर्ष

राजस्थान पुलिस द्वारा 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जल्द से जल्द जारी होनी चाहिए ताकि जिनका नाम 15 गुना की लिस्ट में नहीं आता है वह अभ्यर्थी अभी किसी दूसरी भर्ती की तैयारी में लग सकते हैं इसलिए सभी अभ्यर्थियों की मांग है कि राजस्थान पुलिस जल्द से जल्द 15 गुना अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दे ताकि सभी को पता चल पाए कि उनका नंबर आ रहा है या नहीं उसी के आधार पर आगे वह फिजिकल की तैयारी करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *