Join Telegram GroupJoin Now

Reet Exam Shedule 2023 : मुख्य परीक्षा के शेड्यूल में हुआ यह बड़ा बदलाव – बड़ी खबर देखें REET EXAM UPDATE

Reet Exam Shedule 2023 – रीट परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रीट परीक्षा के लिए जिन भी विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उनको रीट परीक्षा शेड्यूल की जानकारी होना अति आवश्यक है। इसीलिए आपको बता दें कि इस बार रीट परीक्षा 9 पारियों में आयोजित की जाएगी। Level – 1 मैं सिर्फ एक विषय को शामिल किया जाएगा तथा level – 2 में 8 विषयो को शामिल किया जाएगा। इसी प्रकार अबकी बार कुल 9 पारियों में रीट परीक्षा करवाई जाएगी।

अतः रीट परीक्षा का पूरा शेड्यूल जैसे कि किस विषय के लिए कितने पदों का कंपटीशन रहने वाला है, कौनसी परीक्षा कौन से दिन और कौन से समय पर आयोजित की जाएगी सभी प्रकार की जानकारी के लिए नीचे देखें।

Reet mains Exam Date & Shedule :-

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा रिट एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रिट की परीक्षा 25 फरवरी से 1 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। रिट परीक्षा 2023 दो पारीयों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।

25 फरवरी को पहली शिफ्ट में level-1 का पेपर करवाया जाएगा। तथा 25 फरवरी की दूसरी शिफ्ट से 1 मार्च तक लेवल – 2 के पेपर करवाए जाएंगे। इसी प्रकार 25 फरवरी से 28 फरवरी, 2023 तक प्रत्येक दिन दो पारियों में पेपर करवाए जाएंगे। 1 मार्च को केवल एक पारी में ही पेपर होगा। उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन तथा चिकित्सा परीक्षा जैसे चरणों पर आधारित होगा। Reet Exam Shedule 2023

Reet exam Sechedule 2023

Exam dateExam shiftexam timing
25 फरवरी से 1 मार्च 2023 तकशिफ्ट 1st09:30AM से 12:00 PM
शिफ्ट 2nd03:00AM से 05:30 PM

Reet Exam Date:-

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा यह निश्चित कर दिया गया है कि रीट परीक्षा फरवरी से 1 मार्च 2023 तक करवाई जाएगी। लेवल – 1 व लेवल –  2 के पेपर के लिए विषय के अनुसार आई एग्जाम डेट की संभावित जानकारी नीचे देखें।

Reet Exam level – 1 exam date
new gif Image

Reet Exam level – 125 फरवरी 2023 2nd शिफ्ट 

Reet Exam level – 2 subject wise exam date (expected)

Reet Exam 2023 level – 2 – विषयExam Date
गणित विज्ञान25 फरवरी, 2023 2nd शिफ्ट
सामाजिक विज्ञान26 फरवरी , 1st शिफ्ट
हिंदी26 फरवरी, 2nd शिफ्ट
संस्कृत27 फरवरी, 1st शिफ्ट
अंग्रेजी27 फरवरी, 2nd शिफ्ट
उर्दू28 फरवरी, 1st शिफ्ट
पंजाबी28 फरवरी, 2nd शिफ्ट
सिंधी1 मार्च , 1st शिफ्ट

रीट एग्जाम में कितने विषयों पर कितने कंपटीशन है?

रीट एग्जाम में कुल 9 पेपर आयोजित करवाए जाएंगे। तथा सभी पेपर के विषयों पर कितने – कितने आवेदन किए गए हैं तथा विषयो के अनुसार कुल पद कितने हैं। तथा एक पद पर कितने कंपटीशन हैं जानने के लिए नीचे दी हुई टेबल में देखें।

विषयकुल पदआवेदनएक पद पर कंपटीशन
लेवल – 121,0002,1194810
गणित विज्ञान743519278126
सामाजिक विज्ञान4,7121,58,15755
हिंदी3,1761,73,17555
संस्कृत1,80863,03135
अंग्रेजी8,78254,8666
उर्दू8065,4227
पंजाबी2723,30312
सिंधी927030

Reet Exam Shedule 2023 puri jankari:-

सभी अभ्यार्थियों को जो रीट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। उनकी जानकारी के लिए बता दें कि कर्मचारी चयन बोर्ड की और से इस बार 48000 पदों के लिए आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में अबकी बार  कुल 9,63,253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। रीट परीक्षा के level-1 के लिए 21000 पदों के ऊपर 211948 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है इसके अलावा लेवल 2  में 27000 पदों के लिए 751305 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। ने अत: उम्मीदवारों का चयन  लिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन तथा चिकित्सा परीक्षा जैसे चरणों पर आधारित होगा।Reet Exam Shedule 2023.

Reet Exam important links new gif Image

Rsmssb siteClick Here 
Official websiteClick Here

Reet Exam Shedule 2023 – रीट परीक्षा 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। रीट परीक्षा के लिए जिन भी विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। उनको रीट परीक्षा शेड्यूल की जानकारी होना अति आवश्यक है। इसीलिए आपको बता दें कि इस बार रीट परीक्षा 9 पारियों में आयोजित की जाएगी। Level – 1 मैं सिर्फ एक विषय को शामिल किया जाएगा तथा level – 2 में 8 विषयो को शामिल किया जाएगा।इस बार 48000 पदों के लिए आयोजित होने वाली रीट परीक्षा में अबकी बार  कुल 9,63,253 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।Reet Exam Shedule 2023.

reet exam date 2023 exam sechdule Reet Exam Shedule 2023

Other Post –  Reet Exam Date Change Latest Update – Check Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *