दोस्तों इस पोस्ट में Police Me SHO Kaise Bane, SHO full form in hindi, SHO की सैलरी क्या होती है SHO के क्या क्या काम होते हैं पूरी जानकारी मिलने वाली है ।
पुलिस डिपार्टमेंट में SHO की पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण पोस्ट मानी जाती है एक SHO को पूरे थाने की जिम्मेदारी दी जाती है वह उस थाने में उससे नीचे तैनात कर्मचारियों को जरूरी दिशा निर्देश देता है साथ ही अदालत में किसी केस की गवाही प्रस्तुत करना SHO के मुख्य काम होते हैं एक एसएचओ अधिकारी का रुतबा ही अलग होता है । वह पूरे थाने का संचालन करता है क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का मुख्य जांचकर्ता होता है तथा एक एसएचओ की सैलरी भी काफी अच्छी होती है जिससे वह अपनी जिंदगी भी एक अच्छे तरीके से जी सकता है ।
SHO Full Form in Hindi
SHO का Full Form “Station House Officer” होता है किस थाने में किस एसएचओ की ड्यूटी लगानी है इसकी जिम्मेदारी SP की होती है एक SP जब चाहे किसी एसएचओ का तबादला कर सकता है ।
SHO Kya Hota Hai
दोस्तों जो व्यक्ति SHO की पोस्ट पर तैनात होता है उसकी यूनिफार्म भी बाकी पुलिस वालों की तरह ही खाकी होती है और उसके कंधे पर दोनों साइड 3-3 स्टार लगे हुए होते हैं जिससे उसे आसानी से पहचाना जा सकता है कि यह एसएचओ है इस पद पर तैनात व्यक्ति को पूरे थाने का इंचार्ज कहा जाता है पूरे थाने की जिम्मेदारी एसएचओ की होती है उसके क्षेत्र में क्या घटनाएं घटित हो रही है और उनकी समय पर कार्रवाई हो रही है या नहीं सभी चीजों का जिम्मेदार SHO होता है ।
अगर उसके क्षेत्र में कोई बड़ी घटना घटित होती है तो उसकी मुख्य जांच अधिकारी भी SHO ही होता है अपने इलाके में कानून व्यवस्था का पालन कराना असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करना यह सभी कार्य मुख्य रूप से एसएचओ के द्वारा ही करवाए जाते हैं और एसएचओ पूरे थाने में तैनात कर्मचारियों को अपने दिशा निर्देश के अनुसार किसी विशेष कार्य या प्रोजेक्ट में लगा सकते हैं एसएचओ अपने इलाके में औचक चेकिंग का भी आयोजन करता है तथा SHO वाहनों की चेकिंग भी कर सकता है ।
Police Me SHO Kaise Bane
दोस्तों पुलिस में आप SHO जो मुख्य रूप से दो प्रकार से बन सकते हैं पहला तरीका है सीधा ही आप पुलिस विभाग मैं इंस्पेक्टर पद के रूप में चयनित होकर कुछ साल के अंदर एसएचओ बन सकते हैं दूसरा तरीका है आप सब इंस्पेक्टर से प्रमोशन प्राप्त करके एसएचओ बन पाए पुलिस विभाग में समय-समय पर सब इंस्पेक्टरों का प्रमोशन होता रहता है इंस्पेक्टर के पद पर उसके बाद वह आसानी से एसएचओ बन सकते हैं ।
लेकिन अगर आप अधिक मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो आप पुलिस विभाग में सीधे ही इंस्पेक्टर पद पर नियुक्ति प्राप्त करके कुछ सालों के अंदर ही SHO बन सकते हैं ।
SI Se SHO Kase Bane
दोस्तों SI से Police में SHO कैसे बने इस तरीके के द्वारा SHO की पोस्ट प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले पुलिस विभाग में SI की भर्ती निकले तब SI की भर्ती में अप्लाई करना है तथा कठिन परिश्रम करके पहले उसका रिटन एग्जाम पास करना है । उसके बाद आपको उसका फिजिकल एग्जाम और बाद में होने वाला मेडिकल एग्जाम पास करके SI भर्ती में आपको फाइनल सिलेक्शन प्राप्त करके पुलिस विभाग में SI बनना है उसके कुछ सालों बाद SI का प्रमोशन SHO पोस्ट पर हो जाता है ।
उसके लिए आपको SI के तौर पर अपने थाने में अच्छे काम करने होंगे ताकि आपका प्रमोशन जल्दी से जल्दी हो सके अगर विभाग के समय अनुसार एसआई से एसएचओ बनने में आपको थोड़ा समय लगेगा लेकिन अगर आप अच्छा काम करते हैं किसी थाने के अंदर किसी केस को अच्छे से सॉल्व करते हैं तो आप SI से SHO बहुत जल्द ही बना दिए जाओगे और आपका SHO बनने का सपना भी पूरा हो जाएगा ।
SHO के प्रमुख कार्य
दोस्तों SHO पुरे थाने का मुख्य अधिकारी होता है पूरे थाने की जिम्मेदारी उसके ऊपर होती है अपने क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का जिम्मेदार एक SHO को ही माना जाता है जब ऊपर से SP के द्वारा कोई दिशा निर्देश दिए जाते हैं वह उन दिशा निर्देशों का पालन एक एसएचओ के द्वारा ही अपने थाने के सभी कर्मचारियों के द्वारा करवाया जाता है ।
थाने में तैनात जो भी कर्मचारी है उनको एसएचओ ही सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारियां बताते हैं तथा उनकी छुट्टी वगैरह सभी पर निर्णय एक एसएचओ ही लेता है किस कर्मचारी को क्या काम देना है किसकी ड्यूटी कहां लगानी है यह सभी कार्य एसएचओ के ही होते हैं अपने क्षेत्र में समय-समय पर चेकिंग करना होता है कि कोई गैर कानूनी गतिविधि तो नहीं चल रही अगर कोई गैर कानूनी कार्य हो रहा है तो टीम के द्वारा उस पर धावा बोलकर उस काम को बंद करवाना होता है।
अगर फिर भी कार्य बंद नहीं हो रहा तो आगे एसपी को सूचना दी जाती है एसपी बड़ी टीम भेजकर उस कार्य को बंद करवाते हैं अगर क्षेत्र में कोई सांप्रदायिक घटनाएं हो जाती है उसको शांत करने का काम भी एक एसएचओ का ही होता है ।
अगर उससे मामला नहीं सुधर रहा फिर वह एसपी को रिपोर्ट करता है और एसपी बड़ी टीमें भेजकर उस मामले को शांत करवाते हैं यानी आप सोच रहे हैं एसएचओ का पद बहुत ही अच्छा और एक रुतबे दार पद है उसके साथ ही काफी जिम्मेदारियां भी होती हैं जो SHO के रूप में आपको निभानी होती है बाकी बहुत सारे काम होते हैं थाने में सभी कामों की निगरानी SHO अधिकारी ही करता है ।
SHO Ki Salary Kitni Hoti Hai
दोस्तों SHO थाने का मुख्य अधिकारी होता है तो उसकी सैलरी भी काफी अच्छी ही होगी एक SHO की सैलरी लगभग 70,000 से लेकर ₹80,000 महीना होती है इसके अलावा एक SHO अधिकारी को सरकार के द्वारा अनेक सुविधाएं भी प्रदान की जाती है ।
SHO बनने हेतु आवश्यक योग्यता
- SHO बनने के लिए कैंडिडेट का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है ।
- SHO बनने वाले कैंडिडेट को लिखित परीक्षा के साथ-साथ फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट पास करना भी आवश्यक होता है ।
- व्यक्ति के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
- कैंडिडेट के पास सभी जरूरी दस्तावेज होना आवश्यक है ।
- कैडिडेट की उम्र विभाग की तय सीमा के अंतर्गत ही होनी चाहिए ।
- दोस्तों इस पोस्ट में आपको SHO से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की गई है फिर भी आपका कोई डाउट है तो कमेंट जरूर करें, धन्यवाद
इसे भी पढ़ें – 10वीं के बाद Police Kaise Bane? पुलिस की तैयारी कैसे करें?