Join Telegram GroupJoin Now

10वीं के बाद Police Kaise Bane? पुलिस की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों आपका भी पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना है तो इस पोस्ट में आपको बताया गया है कि Police Kaise Bane or आप पुलिस की नौकरी दसवीं के बाद कैसे तैयारी कर सकते हैं तो आज हम जानेंगे कि 10th Ke Baad Police Kaise Bane – 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें ? पुलिस बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ? 10th के बाद पुलिस बनने के लिए क्या करें ?

10th के बाद पुलिस बनने के लिए क्या करें ? – Police Kaise Bane

दोस्तों अगर आपने 10th पास कर लिया है और आपका सपना है । अब पुलिस में नौकरी करने का तो पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना है। उसके लिए आपको पुलिस विभाग की वेबसाइट पर जाकर समय-समय पर चेक करना होगा कि कब पुलिस विभाग नई भर्तियां निकाल रही है और यह भी देखना होगा कि कौन से पद के लिए 10th पास योग्यता मांगी जा रही है। उसके बाद आप एग्जाम की तैयारी शुरू कर दे क्योंकि पुलिस में एग्जाम का लेवल काफी अच्छा ही होगा तो आप पहले से ही लिखित परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें। उसके साथ-साथ शारीरिक परीक्षा की भी तैयारी रखें आवेदन करने के बाद पहले आप की लिखित परीक्षा होगी उसके बाद शारीरिक परीक्षा और अंत में मेडिकल टेस्ट होगा सभी चरणों की परीक्षा पास करने के बाद आपका पुलिस में सिलेक्शन हो जाएगा ।

पुलिस बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए ?

-अभ्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th/12th पास हो ।

-अभ्यार्थी का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष हो sc/st को नियमानुसार छूट दी जाती है ।

Police Banne ke liye Height ?

-पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 168cm होनी चाहिए ।

-महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 160cm होनी चाहिए ।

-sc/st आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को हाईट में नियमानुसार छूट दी जाती है ।

10th Ke Baad Police Kaise Bane 10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें

10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें ?

-दोस्तों 10th के बाद पुलिस की तैयारी के लिए सबसे पहले दसवीं कक्षा की पढ़ाई आपको अच्छे से करनी है ताकि आगे के एग्जाम में आप अच्छा  स्कोर कर पाए ।

-क्योंकि लिखित परीक्षा का लेवल काफी अच्छा होता है तो आप पहले से ही अच्छे से पढ़ाई करेंगे तो आपको पुलिस के एग्जाम को पास करना बहुत ही आसान होगा ।

-लिखित परीक्षा की तैयारी के लिए पुलिस भर्ती परीक्षा की कोर्स से संबंधित पुस्तक जरूर खरीद लें ताकि उस में सारा कोर्स आप अच्छे से देख पाए कौन कौन से टॉपिक है जिन से क्वेश्चन पूछे जाने हैं उन सभी को अच्छे से तैयार कर लें ।

-पुलिस की भर्ती राज्य स्तर पर होती है हर राज्य के एग्जाम का कोर्स अलग-अलग होता है तो उसके हिसाब से तैयारी करें ।

– दिल्ली पुलिस का एग्जाम जरूर केंद्र सरकार करवाती है क्योंकि दिल्ली पुलिस केंद्र के अधीन आती है बाकी सभी पुलिस राज्य सरकारों के अधीन आते हैं ।

-पुलिस भर्ती परीक्षा में काफी आसान प्रश्न  पूछे जाते हैं लेकिन फिर भी आपको अच्छे से ध्यान से मन लगाकर पढ़ाई करनी है ताकि आपका सिलेक्शन हो पाए ।

-लिखित परीक्षा के बाद आपकी शारीरिक जांच परीक्षा होगी उसमें आपके हाइट चेस्ट और दौड़ आदि  इनमें भी आपको पास होना है दौड़ की पहले से ही अच्छे से तैयारी कर ले ।

-अधिकतर उम्मीदवार दौड़ में फेल हो जाते हैं तो उसका आपको विशेष ध्यान रखना है और दौड़ की तैयारी पहले से ही करनी है ।

-शारीरिक परीक्षा में पास होने के बाद आपकी मेडिकल टेस्ट होगा उसमें भी आपको अच्छे से अपने शरीर के सभी अंगों की जांच करवानी है ।

-लिखित परीक्षा शारीरिक परीक्षा मेडिकल टेस्ट तीनों में पास होने के बाद आपका फाइनल सिलेक्शन होगा और आप पुलिस विभाग में ज्वाइन कर पाओगे ।

10th Ke Baad Police Kaise Bane ?

-उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए ।

-किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना चाहिए ।

-उसके बाद जब पुलिस विभाग में दसवीं पास योग्यता की भर्ती निकलती है तो उसके लिए अप्लाई करें ।

-आवेदन फॉर्म भरने के बाद पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा ।

-पुलिस भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा ।

-शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद सबसे अंत में आप का मेडिकल टेस्ट होगा ।

-मेडिकल टेस्ट पास कर लेते हैं तो अच्छी बात है अगर उसमें कोई पॉइंट दिया जाता है तो आपका दोबारा से मेडिकल होगा ।

-मेडिकल टेस्ट के बाद  आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा ।

-उसके बाद आपका संबंधित पद पर सिलेक्शन हो जाएगा ।

-चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपकी ट्रेनिंग होगी ।

-ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित पद में नियुक्ति होगी ।

पुलिस में सैलरी कितनी मिलती है ?

दोस्तों आपका सपना है पुलिस विभाग में नौकरी करने का तो आपके मन में प्रसन्न होगा की सैलरी कितनी मिलने वाली है तो देखिए पुलिस राज्य सरकारों के अधीन आती है तो सभी राज्यों में पुलिस विभाग की सैलरी अलग-अलग है । उस राज्य की सुविधाओं के हिसाब से और जो पुलिस जैसे दिल्ली पुलिस यह केंद्र सरकार के अधीन आती है तो इसकी सैलरी अलग होती है वैसे सामान्य तौर पर देखा जाए तो पुलिस विभाग में सैलरी 30,000 से ₹35,000 से शुरू हो जाती है और केंद्रीय पुलिस में सैलरी राज्यों के मुकाबले अधिक होती है ।

दिल्ली पुलिस की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों पुलिस की जॉब में सबसे अच्छी जॉब दिल्ली पुलिस की मानी जाती है क्योंकि यह केंद्र सरकार के अधीन आती है और इसमें सैलरी भी सबसे ज्यादा मिलती है। इसकी तैयारी आप आसानी से कर सकते हैं पहले इसमें लिखित परीक्षा होती है आपको उसके बाद शारीरिक परीक्षा फिर मेडिकल टेस्ट होता है। दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए  आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी अनिवार्य है और इसमें एग्जाम का लेवल भी काफी अच्छा होता है तो उसकी तैयारी भी आपको अच्छे लेवल पर करनी है। उसके बाद फिजिकल टेस्ट होगा उसमें भी दौड़ काफी अच्छे लेवल की करवाई जाती है। 16 सौ मीटर आपको 6 मिनट में करनी होती है दिल्ली पुलिस में आप अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसकी तैयारी आपको अच्छे से करनी होगी।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको police banne ke liye kya kare, police banne ke liye kya karna padta hai, police banne ke liye konsa subject lena padta hai, police banne ke liye kya karna padta hai, पुलिस की तैयारी कैसे करें उससे संबंधित सभी प्रश्नों का जवाब देने की कोशिश की है फिर भी आपका कोई डाउट है तो आप कमेंट जरूर करें, धन्यवाद

Also Read This :-

BSC Ke Baad Kya Kare – BSC करने के फायदे ? 
B.Ed kitne saal ka hota hai : B.Ed की फीस कितनी है ?
BA Ke Baad Kya Kare : बीए करने के बाद अपना कैरियर कैसे बनाएं ?
12th Arts ke Baad Govt Job List
Rajasthan SI vacancy 2023 : इंतजार खत्म राजस्थान पुलिस
मात्रा वाले शब्द – https://www.kimatrawaleshabd.com/

3 thoughts on “10वीं के बाद Police Kaise Bane? पुलिस की तैयारी कैसे करें?”

  1. Pingback: 12th Science के बाद क्या करें ? [2023] :12th Ke Baad Kya Kare

  2. Pingback: 10th के बाद क्या करें ? ये मौके है आपके पास | 10th ke baad kya kare

  3. Pingback: Police में SHO कैसे बने? [2023] Police Me SHO Kaise Bane

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *