Join Telegram GroupJoin Now

SSC GD क्या है? | SSC GD Full Form | SSC GD Kya Hai पूरी जानकारी देखें

दोस्तों इस पोस्ट में आपको SSC GD क्या है?, SSC GD Full Form, SSC GD में कौन कौन सी पोस्ट आती है,SSC GD में कितनी सैलरी मिलती है, SSC GD का सिलेक्शन प्रोसेस क्या है, सारी जानकारी मिलने वाली है अतः इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।

एसएससी जीडी कर्मचारी चयन आयोग द्वारा कांस्टेबल पद के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है अगर आपका सपना है देश सेवा करने का तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती हैं अगर आप एसएससी जीडी की तैयारी करना चाहते हैं तो इससे जुड़ी हुई सभी जानकारी आपको पता होनी चाहिए जो इस पोस्ट में आपको दी गई है

SSC GD क्या है ssc gd kya hai

SSC GD क्या है? – What is SSC GD

एसएससी जीडी संपूर्ण भारत में होने वाली सुरक्षाबलों के लिए कांस्टेबल भर्ती परीक्षा है इसका आयोजन एसएससी के द्वारा करवाया जाता है एसएससी जीडी  भारतीय सुरक्षाबलों जैसे- BSF, ITBP, CRPF, CISF, SSB, असम राइफल आदि में कांस्टेबलों(सामान्य ड्यूटी) के लिए संयुक्त रूप से एसएससी जीडी परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है

इस परीक्षा में मुख्य रूप से तीन चरण होते हैं पहले एसएससी के द्वारा आप की लिखित परीक्षा ली जाती है उसके बाद आपका फिजिकल होता है अंत में आपका मेडिकल होता है और जो विद्यार्थी इन तीनों चरणों में पास हो जाते हैं उन्हें कॉन्स्टेबल पद के रूप में चुन लिया जाता है पूरे देश भर में एसएससी जीडी की काफी मात्रा में विद्यार्थी तैयारी करते हैं

जो नए विद्यार्थी हैं एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे हैं उनको एसएससी जीडी के बारे में सारी जानकारी पता होना चाहिए इसके एग्जाम का सिलेबस क्या होता है कौन-कौन एसएससी जीडी का फॉर्म भर सकता है फिजिकल में क्या-क्या होता है सभी जानकारी आपको प्राप्त होनी चाहिए तभी आप इस भर्ती में आसानी से सलेक्शन ले सकते हैं यह सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है

SSC GD Full Form

SSC GDs का फुल फॉर्म ”कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी” (Staff Selection Commission General Duty) होता है

SSC GD Post Details | एसएससी जीडी में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं ?

एसएससी जीडी परीक्षा के सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों को उनके द्वारा फोरम में भरे गए विकल्प के आधार पर फोर्स में शामिल किया जाता है किस उम्मीदवार को कौन सी फोर्स मिलने वाली है वह उसके मेरिट के आधार पर तय होता है एसएससी जीडी में सफल उम्मीदवारों को कौन-कौन सी फोर्स में कॉन्स्टेबल का पद दिया जाता है जो नीचे दिए गए हैं-

  1. SSF
  2. NIA
  3. CISF
  4. BSF
  5. ITBP
  6. CRPF
  7. SSB
  8. असम राइफल

SSC GD Ke Liye Kya Qualification Chahiye

  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th पास होना जरूरी है
  • आपकी आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए
  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए

SSC GD Age Limit Kitni Hai

  • एसएससी जीडी के लिए आप की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए
  • अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए
  • लेकिन आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में कुछ छूट दी जाती है
  • अगर आप OBC से हैं तो आपको 3 साल की आयु सीमा में छूट दी जाएगी आप 26 वर्ष तक इस पद के लिए योग्य है
  • SC\ST को 5 साल की छूट दी जाती है आप 28 वर्ष तक इस पद के लिए योग्य हैं
  • न्यूनतम आयु में कोई छूट नहीं मिलती 18 वर्ष से पहले आप इस पद के लिए योग्य नहीं है
  • भूतपूर्व सैनिकों को भी नियमानुसार आयु में छूट दी जाती है

SSC GD Ke Liye Height Kitni Honi Chahiye

एसएससी जीडी लिखित परीक्षा पास करने के बाद आपका फिजिकल टेस्ट होता है उसमें आपकी हाइट चेक की जाती है अगर तय मानकों के अनुसार आपकी हाइट नहीं है तो आपको वही फिजिकल टेस्ट में फेल कर दिया जाता है इसलिए आपको एसएससी जीडी के लिए पुरुष और महिला कितनी हाइट होनी चाहिए आपको पता होना चाहिए जो नीचे दिया गया है-

SSC GD Height for male

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के पुरुषों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 170 सेंटीमीटर होनी चाहिए

अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के न्यूनतम ऊंचाई 162.5 सेंटीमीटर होनी चाहिए

SSC GD Height for female

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए

अनुसूचित जनजाति महिलाओं की न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए

SSC GD Ke Liye Chest Kitni Honi Chahiye

SSC GD Chest for male

सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों के लिए सीने का माप बिना फुलाए 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए

अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए सीने का माप बिना फुलाए 76 सेंटीमीटर और फुलाने के बाद 81 सेंटीमीटर होना चाहिए

महिला उम्मीदवारों के लिए कोई नाप नहीं लिया जाता है

SSC GD मेडिकल में क्या क्या चेक होता है ?

मेडिकल टेस्ट में चयनित उम्मीदवार के पूरे शरीर की अच्छे से जांच होती है

मेडिकल टेस्ट में आंखें 6/6 होनी चाहिए और कलर ब्लाइंडनेस नहीं होना चाहिए

उम्मीदवार को सुनने में कोई भी प्रॉब्लम ना हो

उम्मीदवार के हाथ पैर की अंगुलियों सीधी होनी चाहिए कोई भी प्रकार की दिक्कत ना हो

और भी बहुत सारी चीजें हैं जो मेडिकल के दौरान चेक की जाती है

SSC GD क्या है ssc gd kya hai ssc gd full form new

SSC GD सिलेक्शन प्रोसेस क्या होता है ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में होती है जो निम्नलिखित हैं

1. लिखित परीक्षा (CBE)

सबसे पहले उम्मीदवार का एसएससी के द्वारा कंप्यूटर बेस एग्जाम लिया जाता है इसमें आपको ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन पूछे जाते हैं

यहां पर आपको हिंदी और इंग्लिश में से किसी एक विषय को चुनना होता है

 SSC GD Constable Exam Pattern
 Subject No. of Questions Maxi. MarksExam Duration 60 minute (1 hour)
General Intelligence and Reasoning 20 40
 General knowledge and General Awareness 20 40
 Mathematics 20 40
 Hindi / English 20 40
 Total 80 160

 SSC GD Syllabus 2023 – Check Here 

2. फिजिकल टेस्ट (PET)

लिखित परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होता है

इसमें उम्मीदवार को दौड़ में भाग लेना होता है पुरुषों को 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है

महिला उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ अधिकतम 8.5 मिनट में पूरी करनी होती है

और फिजिकल के अंदर ही आपकी हाइट और चेस्ट दोनों का नाप भी लिया जाता है

3. मेडिकल टेस्ट (PST)

जो उम्मीदवार पहले दोनों चरणों में सफल हो जाते हैं यानी लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट में फिर उनका अंत में मेडिकल टेस्ट होता है जिसमें आपकी सभी प्रकार की शारीरिक जांच शामिल है मेडिकल टेस्ट में सफल होने के बाद आपका अंतिम रूप से चयन हो जाता है

SSC GD की सैलरी कितनी होती है ?

एसएससी जीडी कांस्टेबल का वेतन उसके पद के अनुसार भिन्न होता है अगर बात की जाए मूल वेतन की एसएससी जीडी कांस्टेबल का मूल वेतन (Basic Pay) ₹21,700 से ₹69,100 के बीच होता है

एसएससी जीडी कांस्टेबल को मूल वेतन के साथ ही अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं जिसमें परिवहन भत्ता, मकान किराया, महंगाई भत्ता आदि भी शामिल है

और अगर आपकी ड्यूटी कोई कठिन जगह जैसे जम्मू कश्मीर के क्षेत्र में आती है तो आपको और अधिक वेतन दिया जाता है

SSC GD Syllabus in Hindi 

SSC GD Syllabus (GK&GS)

  • खेल
  • इतिहास
  • भूगोल
  • संस्कृति
  • आर्थिक परिदृश्य
  • सामान्य राजनीति
  • भारतीय संविधान
  • वैज्ञानिक अनुसंधान
  • करंट अफेयर

SSC GD Syllabus (Mathematics)

  • संख्या प्रणाली
  •  भिन्न संख्या
  • मौलिक अंकगणितीय समस्याएं
  • संपूर्ण संख्याओं की गणना
  • दशमलव
  • प्रतिशत
  • समय और काम
  • औसत
  • ब्याज
  • लाभ और हानि
  • अनुपात और समानुपात
  • छूट
  • समय
  • दूरी
  • क्षेत्रमिति

SSC GD Syllabus (Hindi)

  • संधि
  • उपसर्ग
  • प्रत्यय
  • पर्यायवाची शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियां
  • समास विग्रह
  • विलोम शब्द
  • शब्द युग्म
  • वाक्य के लिए एक सार्थक शब्द
  • संज्ञा शब्दों से विशेषण बनाना
  • अनेक आर्थिक शब्द
  • शुद्ध अशुद्ध वाक्य
  • क्रिया

SSC GD Syllabus (Reasoning)

  • समानताएं मतभेद
  • अंकगणितीय  तर्क
  • अंकगणित संख्या श्रंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • अवलोकन
  • रिश्ते की अवधारणा
  • चित्रात्मक वर्गीकरण
  • गैर मौखिक श्रंखला
  • पासा
  • दर्पण प्रतिबिंब
  • जल प्रतिबिंब

इस पोस्ट में हमने आपको एसएससी जीडी से संबंधित सभी जानकारी प्रदान की है, SSC GD क्या है?, SSC GD Full Form, अगर आपका इससे संबंधित कोई भी सवाल या कोई डाउट है तो कमेंट जरूर करें, धन्यवाद

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *