Join Telegram GroupJoin Now

12th Science के बाद क्या करें ? : 12th Ke Baad Kya Kare

दोस्तों हर साल साइंस स्ट्रीम से कई स्टूडेंट 12वीं पास करते हैं और पास करने के बाद सभी स्टूडेंट के मन में सबसे पहला सवाल यही होता है कि 12th Science के बाद क्या करें ? साइंस स्टूडेंट जिससे वह एक बेहतर कैरियर बना सके और अपने जीवन में आगे बढ़ सके आज हम इस आर्टिकल में साइंस स्टूडेंट के सभी कन्फ्यूजन दूर करने वाले हैं कि 12वीं पास करके आए सभी साइंस स्टूडेंट के लिए कौन-कौन से कैरियर को लेकर बेहतर विकल्प हो सकते हैं

12th Science के बाद क्या करें ?

दोस्तों 12th साइंस पास करके आए हुए स्टूडेंट के पास आगे बहुत सारे विकल्प होते हैं वह अपनी आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं उनके पास बहुत सारे ऑप्शन है अनेको कोर्स करने के या उन्हें जॉब की तैयारी करनी है तो आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पुलिस आदि में उनके पास सरकारी जॉब प्राप्त करने का भी अवसर होता है और अगर आप अपनी आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आप BSC आदि कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं

12th ke baad career option – साइंटिस्ट, इंजीनियर, कंप्यूटर, विशेषज्ञ, डिजाइनर, पायलट, लॉयर, टीचर, साइंटिस्ट, नर्सिंग, बी फार्मा, एमबीबीएस

12th में साइंस लेकर हम क्या-क्या बन सकते हैं ?

दोस्तों 12th साइंस के बाद अगर सवाल आता है कि आप क्या-क्या बन सकते हैं तो साइंस में मुख्यतः दो कैटेगरी आती है जो कि साइंस में मैथ और साइंस बायोलॉजी अतः साइंस मैथ चुनने वाले विद्यार्थियों के पास बहुत से ऑप्शन होते हैं जो आपको नीचे दिए गए हैं-

  • साइंटिस्ट
  • इंजीनियर
  • कंप्यूटर विशेषज्ञ
  • डिजाइनर
  • पायलट
  • लॉयर
  • टीचर

12th में साइंस बायोलॉजी चुनने वाले स्टूडेंट के पास भी बहुत अच्छे ऑप्शन होते हैं जो नीचे दिए गए हैं –

  • नर्सिंग
  • बी फार्मा
  • एमबीबीएस

12th Science के बाद क्या करें 12th Ke Baad Kya Kare new

12th ke baad career option ?

दोस्तों अगर 12th साइंस के बाद आपको तुरंत ही जॉब चाहिए तो उसके लिए आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं उसमें मुख्यतः सबसे अच्छी जॉब है आर्मी, नेवी, एयर फोर्स व पुलिस इत्यादि में आप आसानी से बहुत ही जल्द जॉब प्राप्त कर सकते हैं बस आप को उसके लिए कुछ दिन अच्छे से एग्जाम की तैयारी करनी है उसके बाद आप तुरंत जॉब प्राप्त कर पाएंगे या आपको जॉब नहीं प्राप्त करना आगे की पढ़ाई करना है तो वह भी आप कर सकते हैं

12th साइंस के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा है ?

दोस्तो 12th साइंस के बाद कौन सा कोर्स सबसे अच्छा होता है विद्यार्थियों के मन में यह सबसे बड़ा सवाल होता है देखिए दोस्तों कोई कोर्स अच्छा या बुरा नहीं होता बस आपके इंटरेस्ट पर निर्भर करता है आपका कौन से क्षेत्र में जाने का मन है कौन सा कोर्स आपको अच्छा लगता है वही आपके लिए बेस्ट है किसी के कहने पर किसी कोर्स में दाखिला बिल्कुल भी ना ले उसी कोर्स में दाखिला ले जो करने का मन हो उसी कोर्स में अपना करियर बना सकते हैं और जिस कोर्स में दाखिला ले रहे हैं आपको उसमें अच्छे से मेहनत करनी है

12th साइंस के बाद सबसे ज्यादा विद्यार्थी BSC कोर्स में एडमिशन लेते हैं अगर आपको बीएससी नहीं करनी हो तो आप b.a. भी कर सकते हैं या बीटेक आदि कोर्सों में भी आप एडमिशन ले सकते हैं

12th साइंस के बाद B.A कर सकते हैं ?

दोस्तों बहुत से विद्यार्थियों के मन में कंफ्यूजन होता है कि क्या 12th साइंस के बाद कोई विद्यार्थी B.A कर सकता है या नहीं देखिए बिल्कुल दोस्तों 12th में अगर आपने साइंस से पास की है तो उसके बाद आप BSC नहीं करना चाहते किसी कारण से तो आप आसानी से बीए कर सकते हैं और आजकल देखा गया है कि बहुत सारे विद्यार्थी हैं जो 12th साइंस के बाद बीएससी न करके बीए भी कर रहे हैं उसके बहुत से कारण हो सकते हैं जो विद्यार्थी गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं वह बीएससी में अपना टाइम नहीं देना चाहते तो वह एग्जाम की तैयारी के साथ साथ आसानी से बीए कर लेते हैं

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको 12th Science के बाद क्या करें ?, 12th ke baad career option, 12th Ke Baad Kya Kare, 12th Science Ke Baad Kya Kare Science Wale Student कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं सारी जानकारी प्रदान की है अगर कोई डाउट हो तो कमेंट जरूर करें, धन्यवाद

Also Read This :

10वीं के बाद पुलिस की तैयारी कैसे करें ?
BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ?
BA करने के बाद अपना कैरियर कैसे बनाएं ?
B.Ed kitne saal ka hota hai : B.Ed की फीस कितनी है ?