दोस्तों इस आर्टिकल में हम जानेंगे BSC Me Kitne Subject Hote Hai तथा बीएससी के प्रकार, बीएससी में कौन-कौन से सब्जेक्ट ले सकते हैं, बीएससी की फीस कितनी होती है इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़िए ।
दोस्तों बीएससी सब्जेक्ट लिस्ट जानने से पहले आपको यह जानना होगा कि बीएससी कौन कौन कर सकता है बीएससी वही विद्यार्थी कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं क्लास मैथ साइंस और बायो इन विषयों से की हो वही विद्यार्थी बीएससी कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं क्लास आर्ट से पास की है वह विद्यार्थी बीएससी नहीं कर सकते हैं ।
12वीं क्लास साइंस से पास करने के बाद अगर आप बीएससी नहीं करना चाहते तो साइंस वाले विद्यार्थी बीए भी कर सकते हैं ।
BSC Kya Hota Hai -बीएससी क्या होता है
- BSC का Full Form ‘बैचलर ऑफ साइंस’ होता है।
- दोस्तों BSC साइंस की फील्ड से जुड़ा हुआ एक बैचलर डिग्री कोर्स है ।
- बीएससी 3 साल का कोर्स होता है।
- जिन कॉलेजों में एग्जाम सेमेस्टर वाइज कराए जाते हैं वहां पर यह कोर्स स्कूल 6 सेमेस्टर में कंप्लीट होता है ।
- जिन कॉलेजो मैं सेमेस्टर वाइज एग्जाम नहीं होते वहां साल के अंत में हर साल एक बार एग्जाम होता है ।
- इस कोर्स को विद्यार्थी अलग-अलग विषयों से करते हैं जैसे कि बीएससी इन बायोलॉजी, बीएससी इन फिजिक्स, बीएससी इन मैथमेटिक्स, बीएससी इन कंप्यूटर साइंस
- बीएससी करने के बाद आपको कैरियर में काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाते हैं ।
BSC Me Kon Sa Subject Le – बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट ले
दोस्तों छात्रों का सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि बीएससी में कौन सा सब्जेक्ट ले ( BSC Me Kitne Subject Hote Hai ) तो देखे उससे पहले कुछ महत्वपूर्ण बात आपको ध्यान रखनी है किस सब्जेक्ट में आपको इंटरेस्ट है जिस सब्जेक्ट को आप अच्छे से आगे तक पढ़ाई कर सकते हैं उस सब्जेक्ट को ही आप बीएससी के अंदर चुनाव करें वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है ।
जिस सब्जेक्ट का चुनाव कर रहे हैं उस विषय में खूब मेहनत करके अधिक से अधिक नॉलेज प्राप्त करें जिस सब्जेक्ट में आपका इंटरेस्ट हो वही सब्जेक्ट ले किसी के कहने पर सब्जेक्ट का चुनाव भूलकर भी ना करें ।
दोस्तों आपको यह जानना भी जरूरी है कि बीएससी कितने प्रकार की होती है-BSC Kitne Prakar Ki Hoti Hai
BSC Kitne Prakar Ki Hoti Hai – बीएससी कितने प्रकार की होती है
दोस्तों BSC कोर्स दो प्रकार का होता है बीएससी जनरल कोर्स (BSC General Course ) तथा बीएससी ऑनर्स कोर्स (BSC Honours Course ) किसी एक सब्जेक्ट में विशेषज्ञता यानी कि अधिक से अधिक नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं या भविष्य में रिसर्च करना चाहते हैं तो आप बीएससी ऑनर्स कर सकते हैं और अगर आप केवल ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के उद्देश्य से करना चाह रहे हैं तो दोस्तों आप बीएससी जनरल कोर्स कर सकते हैं अब उम्मीद है कि आप बीएससी जनरल कोर्स तथा बीएससी ऑनर्स कोर्स के बारे में अच्छे से जान गए होंगे कि आपको क्या करना है ।
BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ?
BSC Me Kitne Subject Hote Hai :
- Physics-(भौतिकी)
- Chemistry-(रसायन शास्त्र)
- Mathematics-(गणित)
- Zoology-(जंतु शास्त्र)
- Botany-(वनस्पति विज्ञान)
BSC Subject List in Hindi – Physics-(भौतिकी), Chemistry-(रसायन शास्त्र), Mathematics-(गणित), Zoology-(जंतु शास्त्र), Botany-(वनस्पति विज्ञान)
BSC Ke Baad Kon Si Job Milti Hai
दोस्तों बीएससी के बाद आपके पास काफी जॉब का रास्ता खुल जाता है अगर आप सरकारी जॉब में जाना चाहते हैं तो आपके पास मौका है यूपीएससी की तैयारी करके आईपीएस ऑफिसर बनने का या एसएससी की तैयारी करके इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की जॉब प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा बैंक में आप ऑफिसर की जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं या आप राज्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी कर सकते हैं और अगर आपको अभी जॉब नहीं करना तो आप अपनी आगे की पढ़ाई करके एमएससी कर सकते हैं ।
BSC Ki Fees Kitni Hai
दोस्तों अगर आप BSC किसी सरकारी कॉलेज से कर रहे हैं तो वहां आपको नाम मात्र की फीस देनी पड़ेगी लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से बीएससी कर रहे हैं तो यह सभी कॉलेजों की अलग अलग हो सकती है । उस कॉलेज की व्यवस्थाओं के अनुसार जिस कॉलेज से आप BSC करना चाहते हैं उस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर आप उसकी बीएससी की फीस जान सकते हैं अगर सामान्य तौर पर देखा जाए तो बीएससी की 1 साल की फीस ₹10,000 से ₹15,000 तक होती है दोस्तों अगर आप छात्रवृत्ति के लिए योग्य हैं तो आपको सारी Fees छात्रवृत्ति के रूप में वापस मिल जाती हैं ।
BSC Kitne Saal Ki Hoti Hai
दोस्तों बीएससी कोर्स 3 साल का होता है जिन कॉलेजों में सेमेस्टर सिस्टम होता है वहां 6 सेमेस्टर में आपकी परीक्षा होती है और जहां सेमेस्टर वाला सिस्टम नहीं होता वहां 3 साल में आपकी तीन बार साल के अंत में एग्जाम होता है 3 साल के बाद आपको बीएससी की डिग्री दे दी जाती है ।
BSC Ke Baad Kya Kre
दोस्तों बीएससी के बाद अगर आपको जॉब करना है तो आप सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं जैसे यूपीएससी, एसएससी, बैंक, रेलवे आदि में या किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब कर सकते हैं लेकिन अगर आपको जॉब नहीं करना तो आप अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं बीएससी के बाद आप एमएससी कर सकते हैं ।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपको BSC से संबंधित सभी जानकारी BSC Me Kitne Subject Hote Hai or BSC Full Form, BSC kya hota hai प्रदान की गई है फिर भी आपको अगर बीएससी से संबंधित कोई डाउट है तो आप कमेंट जरूर करें, धन्यवाद
12th Science Ke Baad Kya Kare |
BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ? |
बीए करने के बाद अपना कैरियर कैसे बनाएं ? |
Pingback: BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ? Govt Jobs Full Details