Join Telegram GroupJoin Now

RAS Kya Hota Hai ? : RAS कैसे बने? : RAS Full Form in Hindi

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि RAS Kya Hai और RAS Ki Taiyari Kaise Kare इसके साथ ही जानेंगे RAS Ki Full Form क्या होती है RAS Ki Salary और RAS बनने के लिए क्या Qualification चाहिए सभी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है ।

RAS Kya Hota Hai

दोस्तों RAS का पूरा नाम राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है यह पोस्ट सिविलियन पोस्ट के अंदर आती है यह इस पोस्ट के तहत आप अधिकारी बन सकते हैं जैसे-SDM, तहसीलदार इत्यादि ।

RAS की भर्ती RPSC (Rajasthan Public Service Commission) कराता है और इस पोस्ट को स्टेट लेवल की सबसे बड़ी पोस्ट मानी जाती है एक RAS ऑफिसर के ऊपर बहुत सारी जिम्मेदारी होती है और एक RAS की सैलरी भी काफी ज्यादा होती है और सरकार के द्वारा बहुत सारी सुविधाएं और भत्ते भी मिलते हैं ।

RAS की भर्ती लगभग हर साल निकलती रहती है जिसमें काफी सारे चरणों में अभ्यर्थी का चयन होता है अगर आपका भी सपना है अधिकारी बनने का तो RAS आपके लिए काफी महत्वपूर्ण रास्ता हो सकता है ।

RAS Full Form in Hindi

  • R – Rajasthan
  • A – Administrative
  • S – Services
  • RAS – Rajasthan Administrative Services (राजस्थान प्रशासनिक सेवा )

RAS Ki Taiyari Kaise Kare

दोस्तों आप सबके मन में यह सवाल होगा कि RAS Kaise bane तो देखिए यहां पर आपको अधिकारी बनना है सबसे पहले आपको अपने व्यवहार के अंदर इस तरह के बदलाव लाने शुरू करने हैं आपकी दिनचर्या एक अधिकारी की तरह होनी चाहिए RAS की तैयारी कर रहे हैं तो कुछ दिशा निर्देशों का पालन करें जो नीचे दिए गए हैं-

  • RAS के परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त करें ।
  • RAS के पिछली साल के हुए पेपरों का अच्छे से अध्ययन करें ।
  • RAS के पूरे सिलेबस का अच्छे से अध्ययन करें और समय-समय पर उसका बार-बार रीवीजन करें ।
  • मॉक टेस्ट देते रहें और उसमें जो कमियां आती है उसे दूर करें ।
  • रोजाना कम से कम 7 से 8 घंटे की पढ़ाई जरूर करें ।
  • दिन की शुरुआत कुछ एक्सरसाइज और योगा से करें ताकि आपका मन शांत हो और पूरे दिन पढ़ाई लगा रहे ।
  • रोजाना 6 घंटे की नींद जरूर लें ताकि स्वास्थ्य अच्छा रहे ।

RAS Kya Hota Hai RAS कैसे बने ras ki tayari kaise karen

RAS Salary in Rajasthan

दोस्तों आप एक अधिकारी बन रहे हैं तो आपको यहां पर सैलरी भी काफी अच्छी मिलने वाली है सैलरी के साथ सरकार के द्वारा काफी ज्यादा सुविधाएं मिलने वाली है आपको जैसे फ्री सरकारी आवास, फ्री सरकारी वाहन, फ्री टेलीफोन, फ्री इंटरनेट, फ्री बिजली इत्यादि सारा खर्चा सरकार उठाती है ।

RAS में अलग-अलग पोस्ट होती है मुख्य रूप से RAS की सैलरी देखा जाए तो ₹60,000 से ₹90,000 तक होती है उसके अलावा जो आपको भत्ते वगैरह दिए जाते हैं वह अलग है RAS में आपको काफी अच्छी सैलरी मिलने वाली है ।

RAS Qualification in Hindi

RAS बनने के लिए आपके पास कुछ योग्यता होनी चाहिए जो नीचे दी गई है-

  • आपकी उम्र 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए आरक्षित वर्ग के लोगों को इसमें कुछ छूट मिलती है ।
  • आपने ग्रेजुएशन किया हुआ हो चाहे किसी भी सब्जेक्ट से क्यों ना हो ।
  • इसके बाद आप RAS के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

RAS Exam Pattern in Hindi

दोस्तों RAS का एग्जाम तीन चरणों में लिया जाता है इस एग्जाम को यूपीएससी के बाद सबसे कठिन एग्जाम मांगा जाता है ।

  • -Preliminary Exam
  • -Main Exam
  • -Interview

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

दोस्तों RAS बनने के लिए आपको सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी जिसमें आपसे कुछ बेसिक और कुछ हाई लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके सही उत्तर देकर आपको यह परीक्षा पास करनी होती है ।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

जब आप प्रारंभिक परीक्षा को पास कर लेते हैं तो उसके बाद आप की मुख्य परीक्षा होती है अगर आप इस एग्जाम को पास कर लेते हैं तो आपका सिलेक्शन इंटरव्यू के लिए हो जाता है ।

साक्षात्कार (Interview)

दोस्तों जब आप मुख्य परीक्षा पास कर लेंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू में आपको कुछ सवालों का सामना करना होता है अगर आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो उसके बाद आप एक अधिकारी बनने के लिए काबिल है और आपका फाइनल सिलेक्शन हो जाता है ।

RAS Subjects List

  • भारत का इतिहास
  • विज्ञान और तकनीक
  • भारतीय संविधान, राजनीतिक व्यवस्था और शासन
  • भारत और विश्व का भूगोल
  • राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परंपरा और विरासत
  • राजस्थान का भूगोल
  • राजस्थान की अर्थव्यवस्था
  • राजस्थान की राजनीतिक और प्रशासनिक व्यवस्था
  • वर्तमान घटनाएं
  • तर्क और मानसिक क्षमता

दोस्तों इस आर्टिकल में आपको RAS से संबंधित सभी जानकारी RAS Kya Hota Hai, Ras Full form in hindi प्रदान की गई है फिर भी RAS से संबंधित आपका कोई डाउट है तो कमेंट जरूर करें, धन्यवाद –

More Information –

12th Science Ke Baad Kya Kare
BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ?
बीए करने के बाद अपना कैरियर कैसे बनाएं ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *