BA Ke Baad Kya Kare : बीए करने के बाद अपना कैरियर कैसे बनाएं ? बीए के बाद क्या करे ?

नमस्कार दोस्तों आज हम BA Ke Baad Kya Kare इसके बारे में आपको बताने वाले हैं हाल ही में कई लोग अपने कैरियर को लेकर काफी चिंतित रहते हैं और खासकर वह विद्यार्थी जिसने बीए कर रखा है वह काफी चिंतित हो जाते हैं कि बीए वालों को बाकी कोर्स से कम आका जाता है तो आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है । आज हम आपको इस पोस्ट में सारी जानकारी देने वाले हैं कि अगर आपने b.a. कर रखा है तो आप किस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं किस क्षेत्र में आपको अच्छी नौकरी मिल सकती है ।

ज्यादातर विद्यार्थी बीए करना पसंद करते हैं क्योंकि इसके कई कारण है पहला कारण आर्थिक रूप से कमजोर क्योंकि b.a. में आपको कम फीस देनी होती है दूसरा कारण बीए में अन्य कोर्स की तुलना में उत्तीर्ण होना काफी आसान होता है । इस कोर्स को करने के बाद आप सरकारी नौकरी मैं आवेदन कर सकते हैं बीए के बाद आपको B.Ed जैसे कोर्स करके अध्यापक आदि के रूप में भी अपना कैरियर बना सकते हैं पर कई विद्यार्थी अन्य कैरियर विकल्प जानना चाहते हैं तो हम आपको सभी कोर्स और रोजगार आदि के बारे में बता रहे हैं कि आप बीए के बाद और अन्य विकल्पों में क्या-क्या कर सकते हैं ।

BA Ke Baad Kya Kare बीए के बाद क्या करे ?

दोस्तों आप b.a. कर लेते हैं तो BA Ke Baad Kya Kare उसके बाद आप को रोजगार के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त हो जाते हैं व आप आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो भी आपको बीए के बाद कई तरह के कोर्स आदि करने का मौका मिल जाता है । b.a. स्नातक डिग्री है जिसके करने के बाद आपके सामने एक से बढ़कर एक रोजगार के अवसर व कोर्स करने का मौका होता है ।

  • B.ed (Bachelor of Education)
  • M.A. (Master of Arts)
  • LLB (Bachelor of Law)
  • MBA (Master of Business Administration )
  • MSc IT (Master of Arts in Information Technology)
  • Diploma Course
  • Hotel Management
  • Fashion Designer
  • M.ed (Master of Education )
  • B.T.C.
  • Govt. Job

BA kitne saal ka hota hai 2023

दोस्तों जब आप 12वीं कर लेते हैं तो BA kitne saal ka hota hai इसके बाद आप b.a. के लिए आवेदन कर सकते हैं हर कॉलेज में आपको यह कोर्स आसानी से मिल जाता है सरकारी कॉलेज में इसकी फीस बहुत ही कम होती है आप आसानी से कर सकते हैं वहीं प्राइवेट कॉलेज में भी इस कोर्स के लिए आपको 10,000 से ₹12,000  प्रतिवर्ष फीस देनी होती है जब आप इस कोर्स के लिए एडमिशन ले लेते हैं तो उसके बाद आपको b.a. करने में 3 वर्ष का समय लगता है बीए पूरी होने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट दिया जाता है ।

BA Ke Baad Kya Kare new

बीए के बाद सरकारी नौकरी और कैरियर

दोस्तों आपने बीए के बाद कौन से कोर्स होते हैं इसके बारे में तो जान लिया पर आपको यह जानना भी जरूरी है कि कौन से कोर्स में आपको कौन सा रोजगार मिल सकता है वह आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स कौनसा साबित होगा जिसमें आपको बहुत ही अच्छा रोजगार प्राप्त हो सके वह बाद में आपको अपने कैरियर के लिए किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े ।

1. B.Ed (Bachelor of Education)

दोस्तों अगर आप अध्यापक बनने का सपना देख रहे हैं तो यह कोर्स आपके लिए सबसे अच्छा साबित होगा भारत में बीए के बाद सबसे अधिक विद्यार्थियों द्वारा यह कोर्स किया जाता है B.ed वह विद्यार्थी कर सकते हैं जिनके स्नातक बीए में 50% मार्क्स प्राप्त हुए हो यह कोर्स 2 वर्ष का होता है B.ed में एडमिशन लेने के लिए आपको लिखित परीक्षा पास करनी होती है जिसके बाद ही आप B.ed के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

B.Ed की 1 साल की फीस 25,000 से ₹30,000 होती है इस कोर्स के तहत आपको इंटर्नशिप के दौरान किसी विद्यालय में पढ़ाने का मौका दिया जाता है ।

2. M.A. (Master of Arts)

दोस्तों यह कोर्स भी आपको अध्यापक बनाने में सहायक होगा यह कोर्स आप कोई भी कॉलेज से आसानी से कर सकते हैं m.a. करने में आपको 2 वर्ष का टाइम लगेगा और इसकी फीस भी काफी नॉर्मल होती है 1 साल की फीस लगभग 10,000 से ₹15,000 होती है और सरकारी कॉलेज में आप इससे भी कम फीस में आसानी से m.a. कर सकते हैं। यह कोर्स मुख्य रूप से आपको अध्यापक में फर्स्ट ग्रेड (लेक्चरर) के पद पर काम करना है तो उसमें मुख्य भूमिका निभाता है इस कोर्स के बिना आप लेक्चरर ( फर्स्ट ग्रेड ) अध्यापक नहीं बन सकते B.Ed के साथ m.a. भी आपको जरूरी करना होता है यह कोर्स पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल का होता है ।

3. LLB (Bachelor of Law)

दोस्तों अगर आपको वकील बनने में रुचि है तो यह कोर्स आपको करना होगा एलएलबी मुख्य रूप से उन लोगों के लिए जो कानून से जुड़े काम में रुचि रखते हैं इसके लिए आपको 3 वर्ष का कोर्स करना होता है उसके बाद आप एक वकील बन जाते हैं व वकील के रूप में अपनी सेवा दे सकते हैं यह कोर्स भी आप किसी भी कॉलेज से आसानी से कर सकते हैं ।

4. MBA (Master of Business Administration )

दोस्तों अगर आपको बिजनेस में रुचि है तो यह कोर्स आपके लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होगा एमबीए करने के लिए आपके ग्रेजुएशन में 50% अंक होना अनिवार्य है व sc\st के लिए 45% अंक होना अनिवार्य है | यह कोर्स बिजनेस के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है अगर आप एमबीए करना चाहते हैं तो आप किसी अच्छे कॉलेज में आसानी से यह कोर्स कर सकते हैं  इस कोर्स को करने के बाद आपको बिजनेस मैनेजमेंट आदि से जुड़े क्षेत्र में रोजगार प्राप्त सकते हैं ।

5. Hotel Management

दोस्तों यह कोर्स बेहद ही तेजी से ट्रेंड कर रहा है क्योंकि हाल ही में विद्यार्थियों द्वारा इस कोर्स में काफी अधिक रूचि देखने को मिली है इस कोर्स में आपको होटल में अच्छी पोस्ट में नौकरी मिलने की संभावना रहती है इसके साथ ही आप चाहे तो इस कोर्स को करने के बाद अपना खुद का होटल खोल सकते हैं। अगर आप होटल से जुड़े क्षेत्र में रुचि रखते हैं तो आप इस कोर्स का चुनाव अवश्य करें इसमें आपको होटल मैनेजमेंट से संबंधित जानकारी दी जाएगी कि होटल किस तरह से मैनेज किया जाता है यह कोर्स आप आसानी से किसी भी कॉलेज से कर सकते हैं ।

6. Diploma Course

दोस्तों b.a. करने के बाद विद्यार्थियों के पास कई तरह के डिप्लोमा करने के विकल्प होते हैं अगर आपको किसी इंडस्ट्री में काम करना है या आपको कोई डिप्लोमा आदि करना है तो उसके लिए आप 12वीं के बाद आवेदन कर सकते हैं या बीए कर लिया है तो उसके बाद भी आप निम्न प्रकार के डिप्लोमा करने के विकल्प होते हैं ।

–  film making

– animation

– fashion designer

– digital marketing

– driving

– computer course

– ITI diploma

7. Govt. Job ( सरकारी नौकरी )

दोस्तों b.a. करने के बाद लोगों की पहली पसंद सरकारी नौकरी होती है बीए होने के बाद 90% से भी अधिक लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते हैं वह इसमें अपना कैरियर बनाना चाहते हैं आप b.a. करने के बाद बहुत से अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं आपकी योग्यता के अनुसार जैसे IAS, RAS, BANK, RAILWAY, POLICE,  ARMY आदि सभी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं ।

  • UPSC – यह देश की सबसे लोकप्रिय परीक्षा मानी जाती है इस परीक्षा को देकर आप आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसे अधिकारी लेवल की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं जो सरकारी नौकरियों में सबसे ऊंची श्रेणी में आती है ।
  • UPSC CAPF – इस परीक्षा को उत्तीर्ण करके आप सेंट्रल आर्म्ड  पुलिस फोर्स में अधिकारी लेवल की जॉब प्राप्त कर सकते हैं यह परीक्षा भी आप b.a. करने के बाद ही दे सकते हैं ।
  • UPSC CDSE – दोस्तों अगर आपको डिफेंस में जॉब करने की रुचि है तो आप इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं इसमें आपको इंडियन आर्मी, वायुसेना और जल सेना में अधिकारी बनने का मौका प्राप्त होगा ।
  • RRB – यह परीक्षा भारतीय रेलवे द्वारा आयोजित करवाई जाती है इस परीक्षा को देखकर आप रेलवे में अधिकारी लेवल व अन्य पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।
  • SSC – दोस्तों एसएससी भारत सरकार के लिए कई पदों पर परीक्षाएं आयोजित करवाता है जैसे इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इनकम टैक्स, दिल्ली पुलिस, एमटीएस आदि पदों पर आपको सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है अगर आप एसएससी की तैयारी कर रहे हैं तो आप अपने सपने साकार कर सकते हैं ।
  • RPSC – यह राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा होती है इसमें शामिल होकर आप है आरएस आदि राज्य सरकार की नौकरियां प्राप्त कर सकते हैं ।
  • IBPS – यह परीक्षा बैंकिंग क्षेत्र से जुड़ी हुई है इस परीक्षा में शामिल होकर आप बैंक में अधिकारी लेवल व अन्य पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं ।

Bachelor of arts ke baad kya kare

दोस्तों अगर आपको सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए कि सरकारी नौकरी के लिए विज्ञप्ति कब और कहां कौन से रोजगार समाचार पत्र, सोशल मीडिया ,अधिकारिक वेबसाइट आदि से आसानी से  प्राप्त कर सकते हैं ।

BA ke Baad Govt Jobs में आवेदन कैसे करें

दोस्तों कोई भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको उसमें आवेदन करना आवश्यक होता है आजकल लगभग सभी सरकारी नौकरियों के आवेदन ऑनलाइन मांगे जाते हैं तो आपको ध्यान रखना है कि अब किस सरकारी नौकरी की विज्ञप्ति आ चुकी है और उसमें समय रहते हुए आपको आवेदन करना है उसका आवेदन निम्न  प्रकार कर सकते हैं –

-सबसे पहले आपको संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना है ।

-अब आपको उस विभाग की  वेबसाइट के होम पेज पर जिस पोस्ट के लिए आप आवेदन कर रहे हैं आवेदन का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करना है ।

-अब आपके सामने एक फोरम ओपन होगा उसमें आपको मांगी गई सभी जानकारियां सही-सही भरनी है ।

-इसके बाद आपको आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो और आपके सिग्नेचर अपलोड करने के लिए ऑप्शन होगा वह कर देने हैं ।

-अंत में आपको आपके  शैक्षिक योग्यता आदि से जुड़े दस्तावेज अपलोड करने के लिए कहा जाएगा आपको वह दस्तावेज अपलोड कर देने हैं ।

-इसके बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना है ।

-इसके बाद आपके फोरम की जो भी फीस होगी वह भरने के लिए कहा जाएगा आप डेबिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि से ऑनलाइन फीस जमा करवा दें ।

-इसके बाद आप इस फोरम की एक प्रिंट निकलवा लें ताकि भविष्य में आप इस भर्ती से संबंधित एडमिट कार्ड आदि आसानी से निकलवा पाएं ।

दोस्तों इस तरह से आप किसी भी सरकारी नौकरी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और अपनी पसंद की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन आपको उसके हिसाब से अच्छी तैयारी भी करनी होगी उसका भी ध्यान रखें ।

इस आर्टिकल में हमने आपको BA Ke Baad Kya Kare इसके बारे में सारी जानकारी दी है उम्मीद है आपको BA Ke Baad Kya Kare कैरियर बनाने के बारे में दी गई जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको जानकारी अच्छी लगे तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का कोई सवाल है तो कमेंट के द्वारा आसानी से पूछ सकते हैं ।

BA Ke Baad Kya Kare new moka ba ke baad career

Please Visit Daily for All the Latest News about This – abresult.com

5 thoughts on “BA Ke Baad Kya Kare : बीए करने के बाद अपना कैरियर कैसे बनाएं ? बीए के बाद क्या करे ?”

  1. Pingback: BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ? Govt Jobs Full Details

  2. Pingback: 12th Science के बाद क्या करें ? [2023] :12th Ke Baad Kya Kare

  3. Pingback: बीएससी नर्सिंग क्या है? [2023] BSC Nursing Kya Hai

  4. Pingback: 10th के बाद क्या करें ? ये मौके है आपके पास | 10th ke baad kya kare

  5. Pingback: M.A के बाद क्या करें? MA Ke Baad Kya Kare 2023

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *