दोस्तों आज इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं SSC CGL क्या होता है?, SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं अगर आपका भी सपना है एक सरकारी अधिकारी बनने का तो आपको SSC CGL के बारे में पूरी जानकारी पता होनी है चाहिए तभी आप इस एग्जाम में सफल हो पाएंगे इस पोस्ट में जो जानकारी दी गई है वह आपके लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है।
ग्रेजुएशन करने के बाद आप SSC CGL के जरिए सरकारी विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी लेवल के पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं अगर आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट कर लिया है तो आपको आगे सरकारी नौकरी करनी है तो SSC CGL के अंतर्गत आने वाले पोस्ट के बारे में जरूर जानकारी पता होनी चाहिए।
SSC CGL क्या होता है?
SSC CGL एक स्टाफ सिलेक्शन कमिशन कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल की परीक्षा होती है जिसे हर साल कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित करवाया जाता है जिसमें पूरे देश से हजारों ग्रेजुएट छात्र इस परीक्षा में भाग लेते हैं ताकि वह भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभागों एवं संगठनों में मौजूद पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकें।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के द्वारा सरकार के विभिन्न मंत्रालय विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा का आयोजन करवाया जाता है यह परीक्षा 4 स्टेज में होती है।
SSC CGL Full Form
SSC CGL Full Form – Staff Selection Commission Combined Graduate Level Examination
SSC CGL मैं कौन-कौन सी पोस्ट आती है?
SSC CGL में ग्रुप बी के अंतर्गत आने वाली सभी पोस्ट निम्न है-
- Assistant audit officer (AAO)
- Assistant in MEA
- Central Excise Inspector
- Preventive officer Inspector
- Assistant Enforcement officer (AEO)
- Inspector (Narcotics)
- Sub Inspector (NIA)
- Junior Statistical officer (JSO)
- Assistant in MEA
- Assistant (IB)
- Assistant (CVC)
Assistant Audit officer (AAO)
SSC CGL की पोस्ट में Assistant Audit officer एक गैजेटेड ऑफीसर का पद है जो लोग SSC CGL एक्जाम की तैयारी करते हैं वह इस पोस्ट को सबसे ज्यादा प्राथमिकता देते हैं इसकी सबसे खास बात यह है कि बाकी पदों की तुलना में इसमें सबसे ज्यादा ग्रेड पे मिलता है।
Assistant Audit officer का पद CAG के अंतर्गत आता है इस पद पर बैठने वाले लोग ज्यादातर डेस्क जॉब करते हैं ऑफिस में बैठकर लेकिन कुछ विशेष समय उन्हें अलग-अलग जगह पर फील्ड जॉब भी करनी होती है इस पोस्ट में आपका चयन होने के बाद आपकी पोस्टिंग कहीं भी भारत में हो सकती है।
इन पदों पर 4800 रुपए का ग्रेड पे मिलता है और उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष पुरानी होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए और आप ने किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की हो।
SSC CGL लिखित परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
SSC CGL लिखित परीक्षा की तैयारी से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है क्योंकि इस एग्जाम में हर साल लाखों स्टूडेंट भाग लेते हैं और उनमें से कुछ स्टूडेंट ही इस एग्जाम में सफल हो पाते हैं तो आपको सबसे पहले SSC CGL का सिलेबस को अच्छे से अध्ययन करना है और देखना है किस टॉपिक से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं फिर उसी हिसाब से आपको अपनी तैयारी करनी है।
SSC CGL के पिछली साल के हुए पेपर का अच्छे से अध्ययन करना है उनका हल करने फिर आपको पता चल पाएगा कि आपका किस टॉपिक के प्रश्न है जो गलत हो रहे हैं उन टॉपिक को आप दोबारा अच्छे से तैयार करें जो भी आपकी कमी है उसको दूर करें।
SSC CGL की तैयारी करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें आपको फाइनल एग्जाम से पहले SSC CGL के मॉक टेस्ट जरूर हल करने हैं ताकि आपको पता चल पाएगा कि आप मॉक टेस्ट में जो गलती कर रहे हैं उसको आप पहले ही दूर कर लें ताकि फाइनल एग्जाम में आप वह गलती ना करें और जो भी टॉपिक आपका कमजोर है उसे अच्छे से तैयार कर लें इस तरह से तैयारी करोगे तो आपका सिलेक्शन SSC CGL में बहुत ही जल्द हो पाएगा और आपका सपना सरकारी ऑफिसर बनने का वह भी पूरा हो पाएगा।
निष्कर्ष:-
इस आर्टिकल में आपको SSC CGL क्या होता है और SSC CGL में कौन-कौन सी पोस्ट होती है or SSC CGL क्या होता है? सारी जानकारी प्रदान की गई है आशा करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी अगर फिर भी आपको SSC CGL से संबंधित कोई डाउट है तो कमेंट जरुर करें।
SSC Official Website – Click Here
SSC CGL FAQ
1. SSC CGL की सबसे बड़ी पोस्ट कौन सी है?
Ans. SSC CGL की सबसे बड़ी पोस्ट Assistant audit officer (AAO) है।
2. SSC CGL के लिए क्या योग्यता चाहिए?
Ans. SSC CGL के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है।
3. क्या SSC CGL में इंटरव्यू भी होता है?
Ans. SSC CGL में उम्मीदवार का चयन सिर्फ पेपर के माध्यम से होता है इसमें किसी भी प्रकार का इंटरव्यू नहीं लिया जाता है।