कॉमर्स में कौन कौन से सब्जेक्ट होते हैं? [2023] Commerce Subjects List in Hindi

दोस्तों अगर आपको Commerce लेने की सोच रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि आखिर कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं (Commerce Subjects List in Hindi) ताकि भविष्य में आगे जाकर आपको कोई भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े  कॉमर्स में कितने सब्जेक्ट होते हैं Commerce Mein Kaun Kaun se Subject Hote Hain सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है ।

कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

Commerce Subjects List in Hindi

  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • फिजिकल एजुकेशन (Physical Education )
  • लेखाकर्म (Accountancy)
  • बिजनेस स्टडीज (Business Studies)
  • गणित (math optional)
  • अंग्रेजी (English)
  • एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)

11वीं में कॉमर्स मैं कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

दोस्तों 11वीं Commerce Subjects List नीचे इस प्रकार हैं-

  • Accountancy
  • Business Studies
  • Economics
  • English
  • Math (Optional)

11वी कॉमर्स में कौन-कौन से ऑप्शनल विषय हैं जो नीचे इस प्रकार हैं –

  • Physical Education
  • Computer Science
  • Math
  • Fine Arts
  • Informatics Practice
  • Home Science

12वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं

12वीं में कॉमर्स में कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ?

दोस्तों 12वीं कॉमर्स में कौन-कौन से मुख्य विषय है ( Commerce Subjects List ) जो नीचे इस प्रकार हैं-

  • Accounatancy
  • Business Studies
  • Economics
  • Informatics Practices (Optional)
  • Mathematics (Optional)

1. Accounatancy ( लेखाकर्म )

दोस्तों अकाउंटेंसी का अर्थ है लेखांकन इसका उपयोग किसी भी व्यापार के लाभ हानि आर्थिक स्थिति को ज्ञात करने के लिए किया जाता है जैसा कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार का कोई व्यापार कर रहा है तो अगर वह जानना चाहे कि इस साल उसने कितना सामान बेचा कितना उसका लाभ हुआ पिछले साल के मुकाबले इस साल कितना ज्यादा लाभ हुआ कहां पर नुकसान हो रहा है  हम नुकसान को कम कैसे कर सकते हैं उसकी पूरी जानकारी रखी जाती है ।

एक व्यापारी के लिए इन सब बातों का जानना काफी महत्वपूर्ण है इसके बिना वह अपने व्यापार का आकलन नहीं कर सकता व्यापार को कैसे आगे बढ़ाए कैसे लाभ प्राप्त करें कैसे वह अपने नुकसान को कम से कम कर सके ।

2.Business Studies

दोस्तों इसमें आपको बिजनेस से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है जैसे कि बाजार  किस तरह से काम करता है मार्केटिंग कैसे की जाती है बिजनेस की प्लानिंग किस प्रकार से करनी है बिजनेस को पूरी तरह से कंट्रोल कैसे करें शुरुआत कैसे करें  इन सभी बातों का ध्यान रखना चाहिए इन सभी के बारे में अध्ययन करवाया जाता है ।

3.Economics

दोस्तों अर्थशास्त्र का प्रयोग हमारी अर्थव्यवस्था को समझने के लिए किया जाता है अर्थव्यवस्था किस तरह से काम करती है इसको भविष्य में और भी बेहतर कैसे बनाया जा सकता है हमारे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आर्थिक संबंध कैसा है एक अच्छे अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए सरकार को क्या क्या काम करना चाहिए ।

4.Informatics Practices

दोस्तों यह टेक्नोलॉजी कंप्यूटर जैसी चीजों से जुड़ी हुई है इसमें आपको सॉफ्टवेयर पर काम करना सिखाया जाता है नए नए सॉफ्टवेयर बनाने सिखाए जाते आपको कोडिंग सिखाया जाता है । आज के समय के टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हम अपने बिजनेस को और भी अधिक ऊंचाइयों तक कैसे पहुंचा सकते हैं इसके बारे में सिखाया जाता है ऑनलाइन मार्केटिंग प्लैनिंग इत्यादि सिखाई जाती है आजकल बिना टेक्नोलॉजी के उपयोग के आप किसी भी बिजनेस को आगे नहीं बढ़ा सकते है।

5.Mathematics

दोस्तों बिजनेस में बिना नंबरों के सही आकलन के आप बिजनेस का नुकसान और फायदे का कोई आकलन ही नहीं कर सकते इसमें मैथ का काफी अधिक महत्वपूर्ण योगदान है चाहे वह एक छोटा जोड़ घटाना गुणा ही क्यों ना हो इसमें आपको आंकड़े बनाने सिखाए जाते हैं । आपको आंकड़े को खुद समझ कर आसान भाषा में लोगों को समझाना होता है  ।यह बिजनेस किस तरह से प्रभाव डाल रहा है इसमें क्या-क्या सुधार करें कि हमारा बिजनेस और तेजी से आगे बढ़े नुकसान को कैसे कम किया जा सकता है इस प्रकार की जितनी भी कैलकुलेशन होती है आपको सारे कैलकुलेशन सिखाए जाते हैं बिजनेस में मैथ का काफी महत्वपूर्ण योगदान है ।

Commerce Subjects List in Hindi – 

अर्थशास्त्र (Economics), फिजिकल एजुकेशन (Physical Education ), लेखाकर्म (Accountancy), बिजनेस स्टडीज (Business Studies), गणित (math optional), अंग्रेजी (English), एंटरप्रेन्योरशिप (Entrepreneurship)

यह भी पढ़ें12th Science के बाद क्या करें ?

कॉमर्स लेकर क्या बन सकते हैं ?

दोस्तों कॉमर्स लेकर मुख्य रूप से ज्यादातर विद्यार्थियों का सपना होता है सीए बनने का लेकिन इसके अलावा भी आपके पास अनेक रास्ते हैं। 12वीं के तुरंत बाद आप किसी सरकारी जॉब की तैयारी भी कर सकते हैं या आपको सीए बनना है तो सीए की तैयारी कर सकते हैं या किसी प्राइवेट कंपनी में जॉब भी प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया Commerce Subjects List or commerce me kitne subject hote hai होते हैं कॉमर्स लेने के बाद आप क्या कर सकते हैं कौन सी जॉब प्राप्त कर सकते हैं सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में प्रदान की गई है फिर भी आपका कोई डाउट है तो आप कमेंट जरूर करें, धन्यवाद।

यह भी पढ़ें – BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *