PHD Kitne Saal Ki Hoti Hai or PHD Kaise kare ?- दोस्तों आज के इस लेख के माध्यम से आप जानने वाले हैं पीएचडी कितने साल की होती है तथा पीएचडी करने में कितना समय लगता है और कौन-कौन पीएचडी कर सकता है कितनी फीस लगती है सभी प्रश्नों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं ।
पीएचडी(PHD) का अर्थ डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Doctor of Philosophy) है। जिसे संक्षिप्त में पीएचडी PHD कहा जाता है। इस कोर्स को करने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर (Dr.) शब्द सम्मिलित हो जाता है। यह एक डॉक्टरल डिग्री है।
पीएचडी करने के बाद रिसर्च या फिर एनालिसिस भी कर सकते हैं। इस डिग्री करने के उपरांत आप उस विषय के एक्सपर्ट कहलाएंगे। आपको उस विषय के बारे में पूरा ज्ञान हो जाएगा यदि आपका सपना है किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर बनना तो आपके पास यह डिग्री होना अनिवार्य है। इस डिग्री के बगैर आप प्रोफेसर नहीं बन सकते हैं ।
दोस्तों कैरियर के दृष्टिकोण से देखा जाए तो पीएचडी सबसे महत्वपूर्ण कोर्सों में से एक माना जाता है क्योंकि इस डिग्री से सम्मानित उम्मीदवार किसी विशेष विषय विशेषज्ञ हासिल किए हुए होते हैं इसलिए किसी विशेष बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा करना उनकी प्राथमिकता होती हैं ।
पीएचडी कितने साल की होती है – PHD Kitne Saal Ki Hoti Hai
दोस्तों आमतौर पर PHD कोर्स में 3 साल का समय लगता है। जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं। उम्मीदवार को अधिकतम 6 साल के अंतराल में कोर्स पूरा करना होता है अर्थात उम्मीदवार 6 साल तक इस कोर्स को पूरा कर सकता है।
पीएचडी कोर्स में आपको कम से कम 3 साल का समय तो लगेगा ही उसके बाद आपको इस कोर्स को पूरा करने में 6 साल तक का समय दिया जाता है उसके अंदर आपको इस कोर्स को पूरा करना होता है आपको हर टॉपिक को डिटेल में रिसर्च करने का मौका मिलता है। तो दोस्तों PHD Kitne Saal Ki Hoti Hai यह आपको समझ आ गया होगा।
पीएचडी कोर्स की फीस कितनी है – PHD Course Ki Fees Kitni Hoti Hai
दोस्तों पीएचडी कोर्स की फीस की बात की जाए तो इसकी फीस संस्थान व इंस्टिट्यूट के आधार पर अलग-अलग होती है लेकिन सरकारी संस्थान से अगर आप पीएचडी कर रहे हैं तो उसकी फीस प्राइवेट संस्थान के मुकाबले बहुत ही कम होती है ।
पीएचडी कोर्स मुख्यतः 3 वर्ष का होता है जो 6 सेमेस्टर में बटा होता है कॉलेज इस कोर्स की फीस सेमेस्टर या वार्षिक अवधि के अनुसार मांगते हैं प्राइवेट इंस्टीट्यूट में पीएचडी कोर्स की फीस 30,000 से ₹50,000 के बीच होती है जबकि सरकारी संस्थान में यह फीस लगभग 15,000 से ₹20,000 के बीच होती है और अगर आप छात्रवृत्ति के पात्र हैं तो आपको सारी फीस छात्रवृत्ति के रूप में वापस मिल जाती है ।
पीएचडी के लिए योग्यता – PHD Ke Liye Yogyata
दोस्तों पीएचडी के लिए जो सब योग्यता चाहिए वह निम्नलिखित हैं :-
-सबसे पहले पोस्ट ग्रेजुएशन पास करना होगा
-पोस्ट ग्रेजुएशन में 55% नंबर या इससे अधिक होने चाहिए
-आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% की छूट दी जाती है
-पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए कोई एज लिमिट नहीं होती है। कभी भी आप पीएचडी कर सकते हैं चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो
दोस्तों पीएचडी कोर्स में आपको अच्छे से पढ़ाई भी करनी पड़ेगी क्योंकि यह कोई साधारण एग्जाम नहीं है। जिसमें आप किसी कुंजी से उत्तर रट कर पासिंग मार्क्स ले आएंगे इसके लिए आपको बहुत अच्छे से पढ़ना होता है। अगर आपका मन किताबों में नहीं लगता तो यह फील्ड आपके लिए नहीं है इसके साथ साथ धैर्य होना भी जरूरी है ।
PHD में आपको कम से कम 3 साल का समय तो लगेगा ही उससे आगे 6 साल तक का समय भी लग सकता है। पीएचडी करना एक जिम्मेदारी का कोर्स होता है इसमें आपको रिसर्च से संबंधित सभी प्रकार का ज्ञान दिया जाता है और साथ ही किसी नए तथ्यों की खोज करने का भी ज्ञान दिया जाता है।
पीएचडी कैसे करें – PHD Kaise Kare
दोस्तों किसी भी तरह की डिग्री करने के लिए पहले आपको 12वीं पास करना जरूरी होता है 10th पास करने के बाद आप वही सब्जेक्ट चुने जिसमें आपको आगे चलकर पीएचडी करना चाहते हैं।
– दोस्तों आपको 11वीं और 12वीं में अच्छे अंकों के साथ उस सब्जेक्ट को पास करना होगा जिसमें आप आगे चलकर पीएचडी करना चाहते हैं ताकि आपको आसानी से आगे मदद मिल सके
– जब आप 12वीं पास कर लेते हैं तो उसके बाद आपको स्नातक की पढ़ाई पूरी करनी होगी
– स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन करना होगा और पोस्ट ग्रेजुएशन आपको अच्छे अंकों के साथ करना है ताकि आगे चलकर पीएचडी में आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े
– पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद आपको UGC Net Test देना होता है आपको इसे किलियर करना बहुत ही जरूरी होता है इस एग्जाम के लिए आप कोचिंग भी ले सकते हैं यह प्रवेश परीक्षा थोड़ी कठिन होती है लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इसे किलियर करना अनिवार्य कर दिया गया है।
– आप इस एग्जाम को क्लियर कर देते हैं तो दोस्तों आप पीएचडी के लिए योग्य हो जाते हैं अब आपको जिस कॉलेज या विश्वविद्यालय से पीएचडी का कोर्स करना है उस विश्वविद्यालय का एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके आप पीएचडी में दाखिला ले सकते हैं।
पीएचडी करने के बाद करियर ऑप्शन – PHD Ke Baad Career Option
दोस्तों पीएचडी कोर्स करना जितनी मेहनत का काम है। उसका फल भी उतना ही मीठा होता है। पीएचडी करने में आपको लंबा समय लगता है लेकिन एक बार इसे पूरा करने पर आपका भविष्य उज्जवल और सुरक्षित हो जाता है।
पीएचडी कोर्स करने के बाद आपको इसके बहुत ज्यादा फायदे मिलने वाले हैं पीएचडी के बाद अगर आप चाहे तो टीचिंग में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। पीएचडी करके आप यूनिवर्सिटी और कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर जैसे बड़े पद पर काम करते हैं आगे जाकर आप प्रोफेसर भी बन सकते हैं।
इसमें आपकी सैलरी भी बहुत ज्यादा होती है एक टीचर के मुकाबले तो बहुत ही ज्यादा और इसमें आपके नाम के आगे डॉक्टर भी लगा होता है। इसके अलावा भी बहुत सारे कैरियर ऑप्शन है। पीएचडी कोर्स करने के बाद आपका जो मन हो उस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं। or PHD Kitne Saal Ki Hoti Hai देखें।
दोस्तों हमें उम्मीद है कि आज इस लेख के माध्यम से आप लोग समझ गए होंगे कि PHD Kitne Saal Ki Hoti Hai , PHD Kaise kare और पीएचडी कोर्स कौन कौन कर सकता है इसकी फीस क्या होती है। पीएचडी करने के बाद आपको क्या-क्या कैरियर ऑप्शन प्राप्त होते हैं। अगर फिर भी आपको पीएचडी से संबंधित कोई भी डाउट है तो आप कमेंट कर सकते हैं। जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास किया जाएगा, धन्यवाद
Also Read This :-