Join Telegram GroupJoin Now

B.A Subject List in Hindi :बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

दोस्तों यदि आपने 12वीं कक्षा में आर्ट्स चुनी है तो 12वीं के बाद आपको b.a. ही करना होता है तो ऐसे में आपको B.A Subject List in Hindi के बारे में पता होना आवश्यक है b.a. में कौन से विषय होते हैं इनकी जानकारी होना आवश्यक है और अगर आपने 12वीं साइंस से की है तो उसके बाद भी आप b.a. कर सकते हैं आपको भी पता होना चाहिए कि B.A Subject List in Hindi और काफी स्टूडेंट को नहीं पता होता कि बीए क्या होता है इस पोस्ट में आपको बीए से संबंधित सारी जानकारी मिलने वाली है ।

BA Kaya Hota Hai

दोस्तों b.a. का फुल फॉर्म Bachelor of Arts होता है जिसे हिंदी में कला स्नातक भी कहते हैं जब आप बीए में अपनी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं तब आपको क्लास स्नातक की डिग्री प्राप्त होती है b.a. की पढ़ाई खासतौर पर 12वीं में आर्ट स्ट्रीम लेने वाले ही करते हैं परंतु यदि आपने 12वीं में साइंस या कॉमर्स स्ट्रीम चुना है तो उसके बाद भी आप BA कर सकते हैं ।

BA Kitni Saal Ki Hoti Hai

दोस्तों  बीए का कोर्स 3 वर्ष का होता है 3 वर्ष के बाद आपको स्नातक की डिग्री प्राप्त हो जाती है और अगर मान लो फर्स्ट ईयर में कुछ पेपर में आप पास नहीं हो पाते तो उसके पेपर आप सेकंड ईयर में भी दे सकते हैं लेकिन आपको सभी पेपर 3 साल के अंदर ही पास करने होते हैं b.a. करने के बाद आप या तो m.a. कर सकते हैं या फिर B.Ed भी कर सकते हैं अगर आपको तुरंत ही  शिक्षक बनना है तो पहले आप B.Ed कर सकते हैं  ।

BA Ki Fees Kitni Hoti Hai

दोस्तों अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से b.a. कर रहे हैं तो वहां आपको बहुत ही कम फीस देनी होती हैं यानी ना के बराबर और अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज में b.a. कर रहे हैं तो उसकी फीस उस कॉलेज की सुविधाओं के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। लेकिन B.A की 1 साल की फीस मुख्य रूप से 5,ooo से ₹10,000 होती है और अगर आप छात्रवृत्ति के योग्य हैं  तो आप छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर सकते हैं।

BA Full Form in Hindi

B.A की Full Form ”बैचलर ऑफ आर्ट्स” है। यह एक बैचलर डिग्री कोर्स है जो कि 3 वर्ष का होता है।

B.A मैं कौन-कौन से सब्जेक्ट होते हैं ? B.A Subject List in Hindi

दोस्तों बीए में एक मुख्य विषय होता है साथ ही कुछ अनिवार्य विषय भी होते हैं इसके अलावा कुछ अतिरिक्त विषय भी होते हैं जिन्हें आप अपनी मर्जी के अनुसार चुन सकते हैं यहां आप ba me kitne subject hote hai देख सकते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए ।

  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेजी
  • हिंदी साहित्य
  • अंग्रेजी साहित्य
  • इतिहास
  • संस्कृत
  • फिलोसोफी
  • साइकोलॉजी
  • अर्थशास्त्र
  • समाजशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान
  • एलिमेटरी कंप्यूटर
  • गृह विज्ञान
  • पर्यावरण अध्ययन
  • जियोग्राफी
  • पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
  • फाइन आर्ट एंड पेंटिंग

जो स्टूडेंट b.a. करने वाले हैं उन्हें इन्हीं विषयों में से एक विषय को चुनना होता है और आपको  मुख्य सब्जेक्ट के साथ कुछ एडीशनल सब्जेक्ट भी चुनना होता है एडीशनल सब्जेक्ट में सभी स्टूडेंट अपनी रूचि के अनुसार सब्जेक्ट चुन सकते हैं ।

B.A Subject List in Hindi बीए में कितने सब्जेक्ट होते हैं

1. हिंदी साहित्य (Hindi Literature)

दोस्तों आप सभी लोग जानते हैं कि हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है तो यदि आप हिंदी साहित्य के इस विषय को चुनते हैं तो आपको इसमें हिंदी भाषा के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है यदि आप हिंदी भाषा में रुचि रखते हैं तो आपको हिंदी साहित्य यह विषय जरूर चुनना चाहिए हिंदी साहित्य के इस विषय में आपको हिंदी की सभी कहानियां कविताएं नाटक भाषा के लिए सबसे जरूरी हिंदी व्याकरण भी पढ़ाया जाता है ।

2. अंग्रेजी साहित्य (English Literature)

दोस्तों अगर आप b.a. में अंग्रेजी साहित्य के विषय को चुनते हैं तो आपको अंग्रेजी भाषा के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाएगा इस विषय में आपको अंग्रेजी में कहानियां कविता लेख सभी चीजें पढ़ाई जाएंगे साथ ही आपको अंग्रेजी व्याकरण भी पढ़ाया जाता है अगर आप अंग्रेजी पर अपनी मजबूत पकड़ बनाना चाहते हैं तो यह सब्जेक्ट जरूर चुनना चाहिए ।

3. सामान्य हिंदी (Hindi General)

दोस्तों बीए में सामान्य हिंदी आप सभी के लिए अनिवार्य होता है इसमें आपको हिंदी की सामान्य जानकारी प्रदान की जाती है ।

4. सामान्य अंग्रेजी ( English General)

दोस्तों सामान्य हिंदी की तरह ही सामान्य अंग्रेजी भी आप सभी के लिए अनिवार्य होता है इसमें आपको अंग्रेजी की सामान्य जानकारी प्रदान की जाती है ।

5. इतिहास (History)

यदि आपको भारत या विश्व इतिहास जानने में रुचि है तो आपको इतिहास के इस विषय को जरूर चुनना चाहिए यह विषय बहुत से लोगों का पसंदीदा विषय होता है इस विषय का अध्ययन करके आप आगे गवर्नमेंट जॉब के लिए होने वाले परीक्षाओं में इसका लाभ उठा सकते हैं ।

6. संस्कृत (Sanskrit)

दोस्तों यदि आपको संस्कृत भाषा में रुचि है तो आपको संस्कृत विषय का चयन जरूर करना चाहिए इस विषय में आपको संस्कृत भाषा के बारे में जानकारी दी जाती है और साथ ही  संस्कृत व्याकरण भी पढ़ाया जाता है ।

7. फिलोसोफी ( दर्शन )

दोस्तों फिलोसोफी को दर्शनशास्त्र के नाम से भी जाना जाता है यह एक ऐसा सब्जेक्ट जिसमें आपको दार्शनिक विश्लेषण के बारे में जानकारी दी जाती है यदि आपको फिलोसोफी विषय में रुचि है तो आप इस सब्जेक्ट को भी ले सकते हैं।

8. साइकोलॉजी ( मनोविज्ञान )

दोस्तों साइकोलॉजी में आजकल के स्टूडेंट बहुत ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं साइकोलॉजी को हिंदी में मनोविज्ञान भी कहा जाता है इस  विषय में भी आप अपना अच्छा करियर बना सकते हैं यदि आपको मनोविज्ञान में रुचि है तो आप इस विषय को भी चुन सकते हैं ।

9. अर्थशास्त्र (Economics)

दोस्तों अर्थशास्त्र एक ऐसा विषय जिसे आप चुनते हैं तो आपको सरकारी नौकरी के लिए होने वाली परीक्षाओं में बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है क्योंकि सरकारी नौकरी में जनरल नॉलेज के पेपर में अर्थशास्त्र पर बहुत अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं आपकी रूचि अर्थशास्त्र पढ़ने में है तो आप यह विषय भी चुन सकते हैं ।

10. समाजशास्त्र (Sociology)

दोस्तों यदि आप सोशल वर्क में अपनी रुचि रखते हैं तो इस विषय को आपको जरूर चुनना चाहिए क्योंकि इस विषय में आपको समाज के घटकों के बारे में जानकारी मिलती है ।

BA me kitne Subject hote hai

11. राजनीतिक विज्ञान (Political Science)

दोस्तों राजनीतिक विज्ञान भी बहुत से स्टूडेंटओं का सबसे पसंदीदा विषय होता है इस विषय में आप को राजनीति से जुड़ी हुई सभी बातों का अध्ययन करवाया जाता है और अगर आप गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी राजनीतिक विज्ञान से संबंधित काफी क्वेश्चन पूछे जाते हैं तो यह विषय आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है ।

दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको BA के बारे में सारी जानकारी प्रदान की है कि B.A Subject List in Hindi, BA full form, b.a. की फीस कितनी होती है, b.a. कितने साल का कोर्स होता है अगर फिर भी बीए को लेकर आपका कोई डाउट है तो आप कमेंट जरूर करें, धन्यवाद

Also Read This :-

BSC Ke Baad Kya Kare – BSC करने के फायदे ? 
B.Ed kitne saal ka hota hai : B.Ed की फीस कितनी है ?
BA Ke Baad Kya Kare : बीए करने के बाद अपना कैरियर कैसे बनाएं ?
12th Arts ke Baad Govt Job List
Rajasthan SI vacancy 2023 : इंतजार खत्म राजस्थान पुलिस
मात्रा वाले शब्द – https://www.kimatrawaleshabd.com/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *