Join Telegram GroupJoin Now

B.Ed kitne saal ka hota hai : B.Ed की फीस कितनी है ? पूरी जानकारी देखें

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं B.Ed कोर्स के बारे में B.Ed kitne saal ka hota hai अगर आप भी B.Ed करना चाह रहे हैं या इसके बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको B.Ed से संबंधित सभी प्रश्नों का जवाब मिलने वाला है कि B.Ed का कोर्स कितने साल का होता है B.ed कौन कौन कर सकता है अगर आपने 12 वी में math लिया है तो क्या B.Ed कर सकते हैं  ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कर सकते हैं  B.Ed आपको कब करनी चाहिए और कौन कौन कर सकता है इन सभी प्रश्नों का जवाब आप को इस आर्टिकल में मिलने वाला है ।

B.Ed का फुल फॉर्म क्या होता है ?

B.Ed का फुल फॉर्म होता है ‘ बैचलर ऑफ एजुकेशन’  B.Ed का कोर्स उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है जिनको टीचर बनना है। शिक्षक बनने के लिए B.Ed का कोर्स अनिवार्य है ।

B.Ed कितने साल का होता है ? B.Ed kitne saal ka hota hai

दोस्तों B.Ed का कोर्स आमतौर पर 2 साल का होता है उन स्टूडेंट के लिए जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं चाहे आपने b.a. किया हो या b.sc अगर आप ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करना चाह रहे हैं। तो आपको 2 साल का कोर्स करना होता है ।

लेकिन दोस्तों बहुत सारे विद्यार्थी जिन्होंने पहले ही टीचर बनने का सपना बना रखा है। तो आपके लिए अच्छा मौका है। आप ग्रेजुएशन ना करके सीधे ही 12वीं के बाद B.Ed कर सकते हैं। जो इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जिसमें आप 4 साल में B.Ed की डिग्री ले पाएंगे और इस बात की टेंशन भी ना ले।

कि आप ने 12वीं किस विषय से की है चाहे आर्ट से की हो चाहे साइंस से या कॉमर्स से आप B.ed आसानी से कर सकते हैं। और अपने टीचर बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं 12वीं के बाद सीधा B.Ed करने में आपको 4 साल का समय लगने वाला है यह एक इंटीग्रेटेड कोर्स होता है जिसमें आपकी ग्रेजुएशन भी कंप्लीट हो जाती है और आपका b.ed भी कंप्लीट हो जाता है।

दोस्तों अगर आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करेंगे तो आपको उसमें 3 साल का समय लगेगा। उसके बाद अगर आप B.ed करेंगे तो 2 साल का समय लगेगा यानी कुल मिलाकर आपकी ग्रेजुएशन और b.ed 5 साल में कंप्लीट होगी। लेकिन अगर आप सीधा ही 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स कर लेते हैं। और आपको 4 साल में ही ग्रेजुएशन और b.ed दोनों पूरी हो जाती है। इसमें आपका 1 साल की बचत होगी 1 साल का समय आपके जीवन के लिए काफी महत्वपूर्ण है ।

ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कितने साल का होता हैं ?

दोस्तों अगर आपने ग्रेजुएशन कर लिया है चाहे आपने b.a. किया हो या b.sc किया हो और अब आपका मन हो रहा है। टीचर बनने का तो आप B.Ed कर सकते हैं। उसके लिए आपको 2 वर्ष का समय लगने वाला है।  ज्यादातर विद्यार्थी ग्रेजुएशन के बाद ही B.Ed करते हैं दोस्तों काफी विद्यार्थियों के मन में यह कंफ्यूजन होता है कि क्या मैंने B.sc किया हुआ है और मैं भी B.Ed कर सकता हूं हां बिल्कुल अगर आपने B.sc किया हुआ है तो भी आप भी B.Ed कर सकते हैं आसानी से 2 साल के बाद आपको B.Ed की डिग्री दे दी जाती है और आप टीचर बनने के योग्य हो जाते हैं ।

B.Ed kitne saal ka hota hai full details

पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कितने साल का होता है ?

दोस्तों पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करने में आपको 1 साल का समय लगता है पोस्ट ग्रेजुएशन यानी मास्टर डिग्री आपने कंप्लीट कर ली है MA, MSC, MCOM  उसके बाद अगर आप B.ed करना चाह रहे हैं तो आपको 1 साल का समय लगेगा है ।

12वीं के बाद B.Ed कितने साल का होता है ?

दोस्तों अगर आपने 12वीं कर ली है और आपका सपना है टीचर बनने का तो आपको B.Ed अनिवार्य रूप से करना होगा तो आपके पास दो रास्ते हैं या तो आप सीधा 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन ले और 4 साल में B.ed और ग्रेजुएशन की डिग्री दोनों साथ में प्राप्त कर लें या आपके पास दूसरा रास्ता है कि आप पहले ग्रेजुएशन करें जिसमें आपको 3 साल लगने वाले उसके बाद 2 साल B.Ed करने में लगाएं।

आपका पूरा समय 5 साल लगेगा लेकिन अगर आप सीधा ही 12वीं के बाद इंटीग्रेटेड कोर्स करते हैं तो आपको 4 साल में ही B.ed और ग्रेजुएशन दोनों की डिग्री प्राप्त हो जाती है तो आपका 1 साल बच सकता है ।

B.Ed की फीस कितनी है ? B.Ed ki fees kitni hai

दोस्तों आप सभी जानते हैं अगर आपका सपना टीचर बनने का है तो टीचर बनने के लिए आपको B.Ed करना जरूरी होता है अब काफी विद्यार्थियों के मन में है कि अगर मैं B.Ed करता हूं तो उसकी कितनी फीस लगने वाली है तो देखिए सरकारी कॉलेज में B.Ed की फीस लगभग 25,000 से ₹30,000 प्रति वर्ष होती है ।

B.Ed कब करना सही रहता है ?

दोस्तों विद्यार्थियों के मन में सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही होता है कि B.Ed कब करना सही रहता है क्या 12वीं के बाद सीधा B.Ed करें या पहले ग्रेजुएशन करें उसके बाद B.Ed करें या ग्रेजुएशन करें फिर पोस्ट ग्रेजुएशन कर ले उसके बाद B.Ed करें तो देखिए यह सभी विद्यार्थियों के लिए इस प्रश्न का जवाब अलग-अलग हो सकता है क्योंकि सभी विद्यार्थियों का सपना अलग-अलग होता है अगर आपका सपना टीचर बनने का है तो देखिए आप B.ed जितना जल्दी करेंगे उतना ही आपके लिए अच्छा होगा।

अगर आप 12वीं के तुरंत बाद B.Ed कर लेते हैं तो 4 वर्ष में आपको ग्रेजुएशन और B.Ed दोनों की डिग्री प्राप्त हो जाती है। वह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा अगर आप पहले ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन कर लीजिए ज्यादातर विद्यार्थी पहले ग्रेजुएशन करते हैं उसके बाद ही B.Ed करते है और अगर आपका अभी टीचर बनने का कोई इरादा नहीं है तो पहले आप 12वीं के बाद ग्रेजुएशन करें उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करें फिर आप B.Ed कर सकते हैं ।

B.Ed के बाद टीचर कैसे बने ?

दोस्तों अगर आपने B.Ed कर लिया है तो आप टीचर बनने के योग्य हो चुके हैं। अब सवाल है आप टीचर कैसे बने तो देखिए अगर आपको सरकारी टीचर बनना है। तो उसके लिए सरकार प्रतियोगिता परीक्षाएं आयोजित कराती है उसमें आपको भाग लेना होगा उसके बाद आप सरकारी टीचर बन सकते हैं। अगर आप किसी प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो आप आसानी से किसी भी स्कूल में पढ़ा सकते हैं। क्योंकि आपने B.ED कर लिया है और b.ed टीचर बनने के लिए आवश्यक योग्यता होती है।

दोस्तों B.Ed से संबंधित आपके जो भी कंफ्यूजन थे B.Ed kitne saal ka hota hai आशा करते हैं इस आर्टिकल से सभी दूर हो चुके होंगे अगर फिर भी आपको कोई B.ed को लेकर किसी बात का कन्फ्यूजन है B.Ed kitne saal ka hota hai तो कमेंट जरूर करें ।

B.Ed kitne saal ka hota hai bed ki fess kitni hai

Please Visit Daily for All the Latest News about This – abresult.com

4 thoughts on “B.Ed kitne saal ka hota hai : B.Ed की फीस कितनी है ? पूरी जानकारी देखें”

  1. Pingback: BSC Ke Baad Kya Kare [2023] : BSC करने के फायदे ? Govt Jobs Full Details

  2. Pingback: GNM Course Details in Hindi :जीएनएम कोर्स कैसे करें? -2023

  3. Pingback: 10वीं के बाद Police Kaise Bane? पुलिस की तैयारी कैसे करें? -2023

  4. Pingback: 12th Science के बाद क्या करें ? [2023] :12th Ke Baad Kya Kare

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *